पचास लाख डीटीएच उपभोक्ताओं के लिए सेवाएं सस्ती करने के क दम के रूप में संचार नियामक ट्राई ने चैनलों से बुके दर कम करने को कहा है।
ट्राई ने कहा कि प्रसारणकर्ता, डीटीएच सेवा प्रदाताओं के लिए 4 अप्रैल तक दरें कम करें। यह फैसला लागू होते ही उपभोक्ताओं को 5-8 प्रतिशत कम डीटीएच शुल्क देना पड़ेगा।ट्राई के इस कदम से स्टार टीवी, जी समूह, सोनी वन एलायंस, सन नेटवर्क, ईएसपीएन-स्टार के राजस्व पर सीधा असर पड़ेगा। ये चैनल डीटीएच सेवा प्रदाताओं से मोटी रकम लेते हैं।
बहरहाल इस कदम से डीटीएच सेवा प्रदाताओं को सहूलियत मिलेगी। वे अपने उपभोक्ताओं को कम शुल्क में सेवाएं दे सकेंगे। वर्तमान में एक उपभोक्ता से प्रतिमाह औसतन 250 रुपये लिया जाता है। ट्राई के प्रसारणकर्ताओं के लिए बने शुल्क नियमों के मुताबिक केबल आपरेटरों से लिए जाने वाले शुल्क का आधा ही, पे-चैनल्स डीटीएच सेवा प्रदाताओं से ले सकते हैं।
यह शुल्क उन क्षेत्रों को आधार बनाकर बनाया गया है, जहां कैस लागू नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर स्टार टीवी, जिन इलाकों में कैस लागू नहीं है वहां के केबल आपरेटरों से 88 रुपये प्रतिमाह शुल्क लेता है तो उन इलाकों में डीटीएच सेवा के लिए उसे 44 रुपये मिलेंगे। चैनल्स ये शुल्क डिश टीवी, टाटा स्काई जैसे केबल आपरेटरों और नए आने वाले बिग टीवी, भारती और सन डायरेक्ट से लेंगे।
लेकिन सभी प्रसारणकर्ता, जिन इलाकों में कैस लागू नहीं है वहां के केबल आपरेटरों से लिए गए शुल्क से ज्यादा डीटीएच सेवा प्रदाताओं से वसूलते हैं। इसके बारे में उद्योग जगत के एक विश्लेषक का कहना है, ‘डीटीएच सेवाएं डिजिटल होने के कारण वहां शत-प्रतिशत वसूली होती है। केबल क्षेत्र में 25-35 प्रतिशत वसूली हो पाती है ( केबल आपरेटर अपने आंकड़ों में असली उपभोक्ताओं की संख्या न दिखाकर कम उपभोक्ता दिखाते हैं)।
इस तरह से प्रसारणकर्ता, केबल आपरेटरों की तुलना में डीटीएच सेवा प्रदाताओं से अधिक शुल्क पा सकते हैं।’ ज्यादातर पे-चैनलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ट्राई के आदेश में उनकी उपेक्षा की गई है। जी समूह के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम नई दरों का खाका तैयार कर रहे हैं, जो निश्चित तिथि के भीतर ट्राई को सौंप दिया जाएगा।’
ईएसपीएन-स्टार स्पोर्टस ने कहा कि कंपनी के भीतर इस मुद्दे पर चर्चा होगी। स्पोर्टस चैनल के इस प्रसारणकर्ता के पास तीन चैनलों – ईएसपीएन, स्टार स्पोर्टस और स्टार क्रिकेट का बुके है। इसका प्रति उपभोक्ता बुके दर 45 रुपये है।
बहरहाल प्रसारणकर्ता डीटीएच सेवा प्रदाताओं से प्रति उपभोक्ता 22 रुपये प्रतिमाह लेने की बजाय केवल 2 चैनलों के लिए 50 रुपये लेता है। सन नेटवर्क भी डीटीएच सेवा प्रदाताओं से अधिक शुल्क वसूल कर रहा है। इसके बुके का शुल्क केबल आपरेटरों से प्रति उपभोक्ता 114 रुपये प्रतिमाह है, जबकि डीटीएच आपरेटरों से यह 83 रुपये प्रतिमाह वसूल करता है।