facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

AI और क्लाउड पर फोकस करने के लक्ष्य के साथ TCS ने नेतृत्व में किया बड़ा बदलाव, आरती सुब्रमण्यन बनीं नई COO

आरती सुब्रमण्यन को कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), जबकि मंगेश साठे को मुख्य रणनीति अधिकारी बनाया गया।

Last Updated- May 15, 2025 | 10:38 PM IST
TCS Q2 results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) आर्टीफिशल इंटेलीजेंस (एआई), डेटा और क्लाउड जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों पर अपना ध्यान बढ़ा रही है। इस खास प्रयास के तहत कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद नेतृत्व संबं​धित प्रमुख नियु​क्तियों की घोषणा की है।

आरती सुब्रमण्यन को कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), जबकि मंगेश साठे को मुख्य रणनीति अधिकारी बनाया गया। इन नियुक्तियों का उद्देश्य कंपनी की नेतृत्व क्षमता को मजबूत बनाना है।   टीसीएस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी के कृतिवासन ने सुब्रमण्यन की नियु​क्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए आरती हमारी सर्विस लाइंस की कमान संभालेंगी। वे मैन्युफेक्चरिंग और टेकएसएस उद्योग वर्टिकलों को भी अपना मार्गदर्शन मुहैया कराएंगी। इन क्षेत्रों के कारोबारी प्रमुख उन्हें रिपोर्ट करेंगे।’

सुब्रमण्यन मुख्य विकास क्षेत्रों के रूप में पहचानी गई प्रमुख सेवा लाइनों का प्रभार संभालेंगी, जिनमें एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), साइबर सुरक्षा, उद्यम समाधान और क्लाउड शामिल हैं। टीसीएस के सालाना कार्यक्रम ‘​ब्लिट्ज’ के दौरान इन क्षेत्रों पर चर्चा की गई थी। इस घटनाक्रम से अवगत एक अ​धिकारी ने कहा, ‘ये पांच क्षेत्र टीसीएस के हाइपर-फोकस एरिया होंगे।’

इसी तरह, साठे को मुख्य रणनीति अ​धिकारी चुना गया, जो विलय-अ​धिग्रहण, परामर्श और अन्य प्रमुख पहलों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

परिचालन दक्षताएं बढ़ाने के प्रयास में, टीसीएस ने रिसोर्स मैनेजमेंट ग्रुप (आरएमजी) के वै​श्विक प्रमुख के तौर पर चंद्रशेखरन रामकुमार की नियु​क्ति की है। उनकी नियु​क्ति 1 मई, 2025 से प्रभावी है। इससे पहले, रामकुमार ब्रिटेन और आयरलैंड में कंपनी के मानव संसाधन विभाग की कमान 

संभाल रहे थे।  सीएचआरओ मिलिंद लक्कड़ द्वारा उनकी नियु​क्ति की पु​ष्टि वाले ईमेल में कहा गया है, ‘रामकुमार टीसीएस में मानव संसाधन प्रमुख के रूप में 25 वर्षों से अधिक समय का मजबूत अनुभव लेकर आए हैं। आरएमजी में उनके अनुभव में चेन्नई और उत्तर अमेरिका में आरएमजी की कमान संभालना भी शामिल है। वे चेन्नई इकाई के लिए एचआर हेड और सीपीजी ग्रुप के लिए एचआर हेड की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।’

टीसीएस की ब्रांड वैल्यू 28 फीसदी बढ़ी

कैंटर ब्रांड्ज मोस्ट वैल्युएबल ग्लोबल ब्रांड्स 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ब्रांड वैल्यू 28 फीसदी बढ़कर 57.3 अरब डॉलर पहुंच गई है। भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी अब वैश्विक स्तर पर 45वें पायदान पर है और इस सूची में दुनिया के विभिन्न उद्योगों के सबसे प्रमुख ब्रांड शामिल हैं। 

कंपनी ने कहा कि इस साल की वृद्धि ब्रांड इक्विटी, अनुकूलता और जागरूकता में तेज वृद्धि को दर्शाती है। यह मान्यता कैंटर ब्रांड्ज मोस्ट वैल्युएबल इंडियन ब्रांड्स 2024 रैंकिंग में टीसीएस की हालिया उपलब्धि पर आधारित है, जहां टीसीएस ने लगातार तीसरे साल नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। कैंटर ब्रांड्ज के प्रमुख मार्टिन गुएरिएरिया ने कहा, इस साल टीसीएस का प्रदर्शन एआई क्षमताओं के साथ बड़े पैमाने पर नवाचार की इसकी क्षमता को दर्शाता है, जो अब इसके पोर्टफोलियो में शामिल है। टीसीएस के रणनीतिक प्रायोजन कार्यक्रम अपने ब्रांड के इर्द-गिर्द एक मजबूत वैश्विक उपस्थिति और समुदाय का निर्माण जारी रखते हैं। 

First Published - May 15, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट