facebookmetapixel
Stock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस

AI और क्लाउड पर फोकस करने के लक्ष्य के साथ TCS ने नेतृत्व में किया बड़ा बदलाव, आरती सुब्रमण्यन बनीं नई COO

आरती सुब्रमण्यन को कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), जबकि मंगेश साठे को मुख्य रणनीति अधिकारी बनाया गया।

Last Updated- May 15, 2025 | 10:38 PM IST
TCS
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) आर्टीफिशल इंटेलीजेंस (एआई), डेटा और क्लाउड जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों पर अपना ध्यान बढ़ा रही है। इस खास प्रयास के तहत कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद नेतृत्व संबं​धित प्रमुख नियु​क्तियों की घोषणा की है।

आरती सुब्रमण्यन को कार्यकारी निदेशक-अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), जबकि मंगेश साठे को मुख्य रणनीति अधिकारी बनाया गया। इन नियुक्तियों का उद्देश्य कंपनी की नेतृत्व क्षमता को मजबूत बनाना है।   टीसीएस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी के कृतिवासन ने सुब्रमण्यन की नियु​क्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए आरती हमारी सर्विस लाइंस की कमान संभालेंगी। वे मैन्युफेक्चरिंग और टेकएसएस उद्योग वर्टिकलों को भी अपना मार्गदर्शन मुहैया कराएंगी। इन क्षेत्रों के कारोबारी प्रमुख उन्हें रिपोर्ट करेंगे।’

सुब्रमण्यन मुख्य विकास क्षेत्रों के रूप में पहचानी गई प्रमुख सेवा लाइनों का प्रभार संभालेंगी, जिनमें एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), साइबर सुरक्षा, उद्यम समाधान और क्लाउड शामिल हैं। टीसीएस के सालाना कार्यक्रम ‘​ब्लिट्ज’ के दौरान इन क्षेत्रों पर चर्चा की गई थी। इस घटनाक्रम से अवगत एक अ​धिकारी ने कहा, ‘ये पांच क्षेत्र टीसीएस के हाइपर-फोकस एरिया होंगे।’

इसी तरह, साठे को मुख्य रणनीति अ​धिकारी चुना गया, जो विलय-अ​धिग्रहण, परामर्श और अन्य प्रमुख पहलों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

परिचालन दक्षताएं बढ़ाने के प्रयास में, टीसीएस ने रिसोर्स मैनेजमेंट ग्रुप (आरएमजी) के वै​श्विक प्रमुख के तौर पर चंद्रशेखरन रामकुमार की नियु​क्ति की है। उनकी नियु​क्ति 1 मई, 2025 से प्रभावी है। इससे पहले, रामकुमार ब्रिटेन और आयरलैंड में कंपनी के मानव संसाधन विभाग की कमान 

संभाल रहे थे।  सीएचआरओ मिलिंद लक्कड़ द्वारा उनकी नियु​क्ति की पु​ष्टि वाले ईमेल में कहा गया है, ‘रामकुमार टीसीएस में मानव संसाधन प्रमुख के रूप में 25 वर्षों से अधिक समय का मजबूत अनुभव लेकर आए हैं। आरएमजी में उनके अनुभव में चेन्नई और उत्तर अमेरिका में आरएमजी की कमान संभालना भी शामिल है। वे चेन्नई इकाई के लिए एचआर हेड और सीपीजी ग्रुप के लिए एचआर हेड की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।’

टीसीएस की ब्रांड वैल्यू 28 फीसदी बढ़ी

कैंटर ब्रांड्ज मोस्ट वैल्युएबल ग्लोबल ब्रांड्स 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ब्रांड वैल्यू 28 फीसदी बढ़कर 57.3 अरब डॉलर पहुंच गई है। भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी अब वैश्विक स्तर पर 45वें पायदान पर है और इस सूची में दुनिया के विभिन्न उद्योगों के सबसे प्रमुख ब्रांड शामिल हैं। 

कंपनी ने कहा कि इस साल की वृद्धि ब्रांड इक्विटी, अनुकूलता और जागरूकता में तेज वृद्धि को दर्शाती है। यह मान्यता कैंटर ब्रांड्ज मोस्ट वैल्युएबल इंडियन ब्रांड्स 2024 रैंकिंग में टीसीएस की हालिया उपलब्धि पर आधारित है, जहां टीसीएस ने लगातार तीसरे साल नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। कैंटर ब्रांड्ज के प्रमुख मार्टिन गुएरिएरिया ने कहा, इस साल टीसीएस का प्रदर्शन एआई क्षमताओं के साथ बड़े पैमाने पर नवाचार की इसकी क्षमता को दर्शाता है, जो अब इसके पोर्टफोलियो में शामिल है। टीसीएस के रणनीतिक प्रायोजन कार्यक्रम अपने ब्रांड के इर्द-गिर्द एक मजबूत वैश्विक उपस्थिति और समुदाय का निर्माण जारी रखते हैं। 

First Published - May 15, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट