facebookmetapixel
सोना लुढ़का, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी; जानें MCX पर आज के भावShringar House IPO Allotment today: शेयर मिले या नहीं? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP दे रहा मुनाफे के संकेतफ्री कैश का अलर्ट: इस कंपनी ने दिया 350% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बस आने ही वाली हैStocks to Watch today: Apollo Hospitals से लेकर Adani Power और Tata Tech; इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट; फेड की बैठक से पहले निवेशक सतर्क1000 पर लगाइए स्टॉप-लॉस, 2160 तक बनेगा पैसा – एनालिस्ट ने बताए खरीदने के लिए दो धांसू स्टॉक्सAI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हब

Tata Communications का बड़ा दांव! AI और ऑटोमेशन के साथ कंपनी ने नए क्लाउड प्लेटफॉर्म ‘वायु’ को किया लॉन्च

यह प्लेटफॉर्म सरकारी, वित्तीय और रिटेल जैसे सेक्टर के लिए खास समाधान देता है और पर्यावरण के लिए भी तैयार है। यह कार्बन-न्यूट्रल क्लाउड और एक बेहतर डेटा सेंटर बनाता है।

Last Updated- March 22, 2025 | 12:53 PM IST
Tata Communications announce five-year host broadcasting services deal with World Athletics Tata Communications ने World Athletics के साथ किया 5 साल की ब्रॉडकास्टिंग सर्विस डील, शेयरों में उछाल

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने आज अपने नए क्लाउड प्लेटफॉर्म “टाटा कम्युनिकेशंस वायु” को लॉन्च करने की घोषणा की। यह प्लेटफॉर्म अगली पीढ़ी का क्लाउड फैब्रिक उद्यमों के लिए IT को और आसान व बेहतर बनाने का वादा करता है। कंपनी का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म बढ़ती क्लाउड लागत, मल्टी-क्लाउड जटिलताओं और AI जरूरतों को संभालने में मदद करेगा, जिससे व्यवसाय में आसानी होगी। 

कंपनी का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि यह पूरी तरह एकीकृत है और सस्ता है। यह IaaS, PaaS, AI, सुरक्षा और कनेक्टिविटी को एक साथ जोड़ता है, जिससे क्लाउड खर्च 30% तक कम हो सकता है। इसमें NVIDIA के शक्तिशाली GPU, AI स्टूडियो और ऑटोमेशन की सुविधा है, जो AI को अपनाने में तेजी लाती है और लागत घटाती है। यह मल्टी-क्लाउड और डेवऑप्स को भी आसान बनाता है, जिसमें किसी भी वेंडर पर निर्भरता नहीं है और डेवऑप्स टूल्स, API मैनेजमेंट और माइक्रोसर्विसेज शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें जीरो-ट्रस्ट ढांचा, डेटा एन्क्रिप्शन और DPDP 2025, RBI, SEBI, IRDAI, MeitY जैसे नियमों का पालन है।

यह प्लेटफॉर्म सरकारी, वित्तीय और रिटेल जैसे सेक्टर के लिए खास समाधान देता है और पर्यावरण के लिए भी तैयार है। यह कार्बन-न्यूट्रल क्लाउड और एक बेहतर डेटा सेंटर बनाता है। कंपनी जल्द ही डायरेक्ट लिक्विड कूलिंग तकनीक लाने की योजना बना रही है, जो हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के लिए बेहतर होगी। वायु एक पारदर्शी मूल्य मॉडल के साथ आता है, जिसमें कोई डेटा निकासी शुल्क या छिपी हुई फीस नहीं है। बड़े क्लाउड कंपनियों की तुलना में यह 15-25% सस्ता है।

AI को बढ़ावा देने के लिए कई फीचर्स

AI को बढ़ावा देने के लिए वायु AI क्लाउड में NVIDIA GPU की ऑन-डिमांड सुविधा है, जो महंगे ढांचे की जरूरत को खत्म करती है। इसमें AI स्टूडियो, मॉडल गार्डन और जिम्मेदार AI ढांचे भी हैं, जो नवाचार को तेज करते हैं। ऑटोमेशन और AIOps से संचालन आसान होता है और डेवऑप्स टूल्स AI को तेजी से लागू करने में मदद करते हैं। PaaS सेवाएं सर्वरलेस कंप्यूटिंग, ऑटो-स्केलिंग और प्रबंधित डेटाबेस के साथ एप्लिकेशन को आसान बनाती हैं।

वायु डेटा को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत ढांचा देता है, जिसमें डेटा मास्किंग, सहमति प्रबंधन और पहचान नियंत्रण शामिल हैं। यह उद्यमों को विभिन्न वातावरणों में डेटा तक आसान पहुंच देता है। टाटा कम्युनिकेशंस के एमडी और सीईओ ए.एस. लक्ष्मीनारायणन ने कहा, “यह सिर्फ एक उत्पाद नहीं, बल्कि व्यवसायों के लिए एक नया रास्ता है।” वहीं, क्लाउड और साइबरसुरक्षा के कार्यकारी उपाध्यक्ष भास्कर गोर्ति ने इसे क्लाउड विकास का नया अध्याय बताया।

टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा समूह का हिस्सा है और 190 से अधिक देशों में डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए काम करता है। यह फॉर्च्यून 500 की 300 कंपनियों का भागीदार है और दुनिया के 80% क्लाउड दिग्गजों को जोड़ता है। 

First Published - March 22, 2025 | 12:53 PM IST

संबंधित पोस्ट