आर्थिक संकट के चलते छात्रों को सही मौके न मिल पाने से परेशान इंडियन बिजनेस स्कूल (हैदराबाद) ने समस्या के समाधान के लिए एक टास्कफोर्स गठित की है।
आईएसबी बोर्ड के सहयोग से गठित यह टास्कफोर्स अपने छात्रों के लिए सही मौके तलाश रही है। आईएसबी से जुड़े सूत्र के मुताबिक, स्कूल की कॅरियर सर्विस टीम छात्रों को सही मौके दिलाने के लिए छात्रों और विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।