facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

…लो कर लो अब इंटरनेट से भी बात

Last Updated- December 07, 2022 | 5:43 PM IST

दूरसंचार नियामक ट्राई ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इंटरनेट टेलीफोनी सेवाओं की पेशकश की अनुमति सोमवार को दे दी। ट्राई की इस पहल से एसटीडी शुल्क में और कमी आ सकती है।


ट्राई ने कहा कि इससे ग्राहकों को सस्ती इंटरनेट टेलीफोनी सेवा प्राप्त होगी। इस कदम के बाद भारत का दूरसंचार क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय मानदंड प्राप्त कर लेगा।

ट्राई की सिफारिशों के अनुसार इस कदम के बाद एसटीडी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को पब्लिक इंटरनेट के जरिये इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) से जोड़ा जाएगा तथा दोनों सेवा प्रदाताओं के बीच इसके लिए आपस में एक समझौता होगा। इसके तहत पर्सनल कंप्यूटर से फिक्स्ड लाइन और मोबाइल फोन पर काल की अनुमति होगी।

मौजूदा समय में दो कंप्यूटरों के बीच वायस कॉल तो होती है, लेकिन इसके जरिए मोबाइल अथवा फिक्स्ड फोन पर यह कॉल नहीं की जा सकती। बहरहाल, इस मंजूरी के बाद अब इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए राजस्व के बहुत सारे रास्ते खुल जाने की उम्मीद है।

दूरसंचार विभाग की तकनीकी प्रशाखा, टेलिकॉम इंजीनियरिंग सेन्टर (टीईसी ) आईएसपी के लिए नंबर योजना की रूपरेखा तैयार करेगी, ताकि वे दूरसंचार सेवाओं की पेशकश कर सकें। ट्राई ने कहा कि पहचान किए गए ब्लॉक से टेलीफोन नंबर आईएसपी, यूनीफाइड एक्सेस सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों, बेसिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों और सेल्युलर मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को आवंटित किए जाएंगे। ट्राई ने सुरक्षा मामले पर कहा कि आईएसपी को इंटरसेप्शन उपकरण लगाना होगा।

इंटरनेट टेलीफोनी के तहत पर्सनल कं प्यूटर से फिक्सड लाइन और मोबाइल पर कॉल की होगी अनुमति
एसटीडी की दरें होंगी सस्ती
एसटीडी सेवा देने वाली कंपनियों को इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से जोड़ा जाएगा
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए जाएंगे इंटरसेप्शन उपकरण

क्या है इंटरनेट फोन

इंटरनेट फोन के तहत बिना किसी स्थानीय फोन कंपनी की मौजूदगी से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के जरिये स्थानीय या लंबी दूरी की कॉल की जा सकती है। इसमें सारी कॉल ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक् शन के जरिये ही नियंत्रित की जाती हैं।

कैसे काम करेगी यह तकनीक

इंटरनेट फोन के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है- एक ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन, ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने वाली फोन कंपनी से सब्सक्रिप्शन और एक ब्रॉडबैंड आईपी फोन।

First Published - August 19, 2008 | 2:17 AM IST

संबंधित पोस्ट