facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदान

…लो कर लो अब इंटरनेट से भी बात

Last Updated- December 07, 2022 | 5:43 PM IST

दूरसंचार नियामक ट्राई ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इंटरनेट टेलीफोनी सेवाओं की पेशकश की अनुमति सोमवार को दे दी। ट्राई की इस पहल से एसटीडी शुल्क में और कमी आ सकती है।


ट्राई ने कहा कि इससे ग्राहकों को सस्ती इंटरनेट टेलीफोनी सेवा प्राप्त होगी। इस कदम के बाद भारत का दूरसंचार क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय मानदंड प्राप्त कर लेगा।

ट्राई की सिफारिशों के अनुसार इस कदम के बाद एसटीडी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को पब्लिक इंटरनेट के जरिये इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) से जोड़ा जाएगा तथा दोनों सेवा प्रदाताओं के बीच इसके लिए आपस में एक समझौता होगा। इसके तहत पर्सनल कंप्यूटर से फिक्स्ड लाइन और मोबाइल फोन पर काल की अनुमति होगी।

मौजूदा समय में दो कंप्यूटरों के बीच वायस कॉल तो होती है, लेकिन इसके जरिए मोबाइल अथवा फिक्स्ड फोन पर यह कॉल नहीं की जा सकती। बहरहाल, इस मंजूरी के बाद अब इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए राजस्व के बहुत सारे रास्ते खुल जाने की उम्मीद है।

दूरसंचार विभाग की तकनीकी प्रशाखा, टेलिकॉम इंजीनियरिंग सेन्टर (टीईसी ) आईएसपी के लिए नंबर योजना की रूपरेखा तैयार करेगी, ताकि वे दूरसंचार सेवाओं की पेशकश कर सकें। ट्राई ने कहा कि पहचान किए गए ब्लॉक से टेलीफोन नंबर आईएसपी, यूनीफाइड एक्सेस सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों, बेसिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों और सेल्युलर मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को आवंटित किए जाएंगे। ट्राई ने सुरक्षा मामले पर कहा कि आईएसपी को इंटरसेप्शन उपकरण लगाना होगा।

इंटरनेट टेलीफोनी के तहत पर्सनल कं प्यूटर से फिक्सड लाइन और मोबाइल पर कॉल की होगी अनुमति
एसटीडी की दरें होंगी सस्ती
एसटीडी सेवा देने वाली कंपनियों को इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से जोड़ा जाएगा
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए जाएंगे इंटरसेप्शन उपकरण

क्या है इंटरनेट फोन

इंटरनेट फोन के तहत बिना किसी स्थानीय फोन कंपनी की मौजूदगी से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के जरिये स्थानीय या लंबी दूरी की कॉल की जा सकती है। इसमें सारी कॉल ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक् शन के जरिये ही नियंत्रित की जाती हैं।

कैसे काम करेगी यह तकनीक

इंटरनेट फोन के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है- एक ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन, ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने वाली फोन कंपनी से सब्सक्रिप्शन और एक ब्रॉडबैंड आईपी फोन।

First Published - August 19, 2008 | 2:17 AM IST

संबंधित पोस्ट