शून्य अपशिष्ट उत्सर्जन की महत्ता बताते हुए एक्सेंचर ने कहा है कि हरेक व्यवसाय भविष्य में ‘सस्टेनेबल बिजनेस’ होगा।
नैसकॉम टेक्नोलॉजी ऐंड लीडरशिप फोरम 2021 केे 29वें संस्करण में बोलते हुए एक्सेंचर की मुख्य कार्याधिकारी जूली स्वीट ने कहा, ‘इससे पहले 2013 में हमने कहा था कि हरेक व्यवसाय डिजिटल होना चाहिए। आज हमारी भविष्यवाणी यह है कि हरेक व्यवसाय भविष्य में सस्टेनेबल होगा।’
सस्टेनेबल व्यवसाय वे हैं जिनमें आप अपने कर्मियों को लगातार अतिरिक्त कौशल सिखाते हैं, जिससे वे ज्यादा सक्षम और अनुभवी बनते हैं। स्वीट ने कहा कि इसलिए, ये कर्मचारी उत्साह के नजरिये से ज्यादा सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि एक्सेंचर ने अपने कर्मियों को कुशल बनाने के लिए हरेक साल 1 अरब डॉलर का निवेश किया है।
उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है कि सस्टेनेबल बनकर आप ज्यादा सफल बनते हैं और अपनी व्यावसायिक रणनीति में इस पर जोर देने वाली कंपनियां दूसरों के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा सफल रहती हैं।’
वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गज ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह कार्यालयों को 100 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा से जोड़कर, उनके उत्सर्जन में कमी लाने के लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं के साथ भागीदारी कर वर्ष 2025 तक जीरो उत्सर्जन वाली कंपनी बन जाएगी। स्वीट ने कहा कि भारत में कंपनी पहले से ही अपने 75 प्रतिशत अपशिष्ट का पुनर्चक्रण कर रही है।
