facebookmetapixel
मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

स्मार्टफोन का दमदार बाजार

Last Updated- December 12, 2022 | 8:01 AM IST

स्मार्टफोन के लिए मांग में सुधार और इनके निर्माण की बढ़ती लागत की वजह से स्थानीय स्मार्टफोन बाजार वर्ष 2021 में 2 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच सकता है। जहां कोविड महामारी से पैदा हुए दबाव ने पिछले साल पहली बार इस बाजार के आकार में कमी को बढ़ावा दिया, वहीं चालू वर्ष में बाजार बिक्री और वैल्यू, दोनों के संदर्भ में अप्रत्याशित स्तरों को छू सकता है।
वर्ष 2020 में, स्थानीय बाजार में मोबाइल फोन की खेपों के संदर्भ में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि कलपुर्जों के लिए आपूर्ति की किल्लत पैदा हुई और लॉकडाउन ने बाजार को वर्ष की पहली छमाही के दौरान कमजोर बना दिया था।
आईडीसी ने कहा है, ‘कोविड की वजह से घरों में रहने, घर से काम करने, घर से ही शिक्षा प्राप्त करने, यात्रा पर प्रतिबंधों और निर्माण गतिविधियां बंद होने से पहली छमाही में कमजोरी को बढ़ावा मिला और शिपमेंट में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।’
कुल खेपों में पहली बार गिरावट दर्ज की गई और ये 2019 के 15.3 करोड़ से दो प्रति घटकर 15 करोड़ यूनिट रह गई।  हालांकि हैंडसेट की औसत बिक्री कीमत (एएसपी) में गिरावट आई है जिससे बिक्री की संख्या में गिरावट के मुकाबले बाजार आकार ज्यादा प्रभावित हुआ। अनुमानों के अनुसार, पिछले साल स्मार्टफोन के लिए एएसपी सालाना आधार पर 5 प्रतिशत तक घटकर 11,200 रुपये रह गई। वर्ष 2020 में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद 2020 से पहले स्मार्टफोन के लिए भारतीय बाजार में एएसपी में गिरावट कभी दर्ज नहीं की गई। परिणामस्वरूप, वर्ष 2020 में कुल बाजार आकार 2019 के 1.77 लाख करोड़ से घटकर 1.68 लाख करोड़ रुपये का रह गया।
विश्लेषकों के अनुसार, कमजोर आर्थिक परिदृश्य ने इस गिरावट में अहम योगदान दिया। आईडीसी में शोध निदेशक नवकेंदर सिंह ने कहा, ‘बाजार में उपभोक्ता अपने हैंडसेट को अपग्रेड करने को लेकर कम उत्साहित थे। ज्यादातर बिक्री ऐसी खरीदारी तक केंद्रित थी, जो बच्चों की शिक्षा जैसे जरूरी कार्य के लिए थी।’
वेतन कटौती, रोजगार पर संकट और कमजोर उपभोक्ता धारणा, ज्यादातर उपभोक्ताओं द्वारा सस्ते विकल्प चुने जाने से बिक्री प्रभावित हुई। यह पिछले रुझान से काफी अलग था, क्योंकि पहले उपभोक्ता एएसपी को बढ़ावा दे रहे थे क्योंकि वे स्मार्टफोन पर ज्यादा खर्च करने को इच्छुक थे।
इस साल, हालांकि एएसपी में तेजी और ऊंची बिक्री को देखते हुए यह बाजार 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाने का अनुमान है। 2019 की 11,600 रुपये की अपनी पिछली ऊंचाई से, स्मार्टफोन के लिए एएसपी अब 12,300 रुपये के पार पहुंचने की संभावना है। ऐसे कई कारक हैं जिनसे बाजार को मजबूती मिलने की संभावना है। अर्थव्यवस्था लॉकडाउन से जूझने के बाद बिक्री बढ़ी है। विश्लेषकों के अनुसार, यात्रा पर प्रतिबंधों से एंटरटेनमेंट, वर्क फ्रॉम होम, और रिमोट लर्निंग जैसी गतिविधियों के लिए डिवाइसों की जरूरत पैदा हुई, जिससे प्रति परिवार कई डिवाइस के लिए मांग पैदा हुई है।
जहां सितंबर तिमाही में शिपमेंट सालाना आधार पर 17 प्रतिशत तक बढ़ीं, वहीं दिसंबर में इसमें 21 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की गई, जिससे दोनों तिमाहियों के लिए नए रिकॉर्ड कायम हुए। आईडीसी का अनुमान है कि 2021 में, स्मार्टफोन बाजार ऊंची एक अंक की वृद्घि दर से बढ़ेगा और कुल खेपों का आंकड़ा 16 करोड़ के पार पहुंच जाएगा।

First Published - February 21, 2021 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट