घर पर रहने की हिदायत, दूर रहकर ही काम करने और शिक्षा लेने, यात्रा प्रतिबंधों और विनिर्माण पर रोक से देश के स्मार्टफोन निर्यात को चोट पहुंची है। निर्यात कैलेंडर वर्ष 2020 में 15 करोड़ रही। इस प्रकार इसमें सालाना आधार पर 1.7 फीसदी की कमी आई है। यह जानकारी इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की रिपोर्ट से सामने आई है।
सालाना आधार पर मांग में 26 फीसदी की गिरावट आने के बाद वर्ष 2020 की पहली छमाही में निर्यात में मामूली वृद्घि देखी गई थी जबकि दूसरी छमाही में इसमें सुधार हुआ। 2020 की दूसरी छमाही में इसमें सुधार हुआ और सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्घि हुई। लॉकडाउन और प्रतिबंधों के कारण मनोरंजन, घर से काम करने और दूर रह कर शिक्षा लेने के लिए जरूरी उपकरणों की अति आवश्यक जरूरत महसूस की गई।
इसके कारण हरेक घर में अधिक उपकरण आए। आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में स्मोर्टफोन, उपभोक्ता नोटबुक और टेबलेट सहित उपभोक्ता उपकरणों की मांग बढ़ गई।
कैलेंडर वर्ष 2020 की चौथी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में 4.5 करोड़ स्मार्टफोन का निर्यात किया गया। इस प्रकार इसमें सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्घि हुई।
एक ओर जहां 2020 के पूरे वर्ष में स्मार्टफोन का निर्यात कोविड पूर्व स्तर (कैलेंडर वर्ष 2019) से कम रहा वहीं आईडीसी का मानना है कि उपकरणों में सुधार के कारण 2021 में बाजार में मजबूत उछाल आएगी। आईडीसी इंडिया के क्लाइंट डेवाइसेज ऐंड इमेजिंग, प्रीटिंग ऐंड डॉक्यूमेंट सॉल्यूशंस (आईपीडीएस) में शोध निदेशक नवकेंदर सिंह ने कहा, ‘2020 की दूसरी छमाही में स्मार्टफोन बाजार में सुधार से हमारे दैनिक जीवन में उपकरणों का महत्त्व रेखांकित होता है। आईडीसी को उम्मीद है कि 2021 में स्मार्टफोन बाजार सालाना आधार पर उच्च एक अंक में वृद्घि करेगा। ऐसा मुख्य तौर पर मध्य श्रेणी के खंड में उपभोक्ताओं की संख्या बढऩे और वहनीय 5जी पेशकशों (250 डॉलर) के कारण होगा।’ हैंडसेट निर्यात की बात करें तो 2020 में श्याओमी का प्रदर्शन उसकी वहनीय रेडमी 8 सीरीज के कारण से अग्रणी रही। दूसरी छमाही में रेडमी 8 का स्थान धीरे धीरे रेडमी 9 ने ले लिया।
दूसरी छमाही में आपूर्ति में गिरावट जारी रहने से वार्षिक तौर पर प्रदर्शन में गिरावट आई लेकिन 2020 में इसने अपना दबदबा बरकरार रखा। श्याओमी का उप ब्रांड पोको शीर्ष 5 ऑनलाइन चैनल विक्रेता सूची में शामिल हो गई जिससे 2020 में श्याओमी की ऑनलाइन स्थिति 39 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सुदृढ़ हुई।
2020 की रैकिंग में सैमसंग दूसरे स्थान पर बरकरार रहा। इसमें गैलेक्सी एम सीरीज और हाल में शुरू हुई एफ सीरीज की बदौलत उसके भारी भरकम ऑनलाइन पोर्टफोलियो की अहम भूमिका रही। ऑनलाइन चैनल निर्यात में सालाना आधार पर 65 फीसदी की मजबूत वृद्घि दर्ज की गई जबकि ऑफलाइन चैनल निर्यात में 28 फीसदी की गिरावट आई। इस प्रकार 2020 में समग्र तौर पर निर्यात में 4 फीसदी की कमी आई।
वीवो का निर्यात तीसरे स्थान पर रहा। इसने ऑफलाइन चैनल में 30 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा करते हुए सैमसंग को शीर्ष स्थान से नीचे ला दिया। आईडीसी ने कहा कि वीवो के इस प्रदर्शन की वजह उसकी सस्ती वाई सीरीज है।