इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार ज्यादा रन बरसें या नहीं, ज्यादा धन बरसना तय है।
खिलाड़ियों की नीलामी में पहले से भी बड़ी बोली लगने, टीवी विज्ञापनों की दर बढ़ने और प्रायोजन अधिकार की बोली भी बढ़ने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
6 फरवरी को आईपीएल के 8 फ्रैंचाइजी नामी-गिरामी खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल करने के लिए मुकाबला करेंगे। जानकारों की मानें, तो इस बार इंग्लैंड के केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माकइल क्लार्क के लिए ऊंची बोलियां लग सकती हैं।
कहा तो यह भी जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों की बोली पिछली नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी के लिए लगी रिकॉर्ड बोली को पीछे छोड़ सकती है। धोनी 7.2 करोड़ रुपये की बोली में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल हुए थे।
पिछले साल की सफलता को देखते हुए इस बार आईपीएल मैचों में विज्ञापनदाता और मीडिया प्लानर करीब 600 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार हैं। प्रसारणक र्ता चैनल पिछले साल के मुकाबले विज्ञापन दरों में 30 से 50 फीसदी ज्यादा की मांग कर रहे हैं।
नीलामी में पीटरसन के लिए 6.48 करोड़ रुपये, क्लार्क के लिए 4.8 करोड़ रुपये और फ्लिंटॉफ के लिए 4.56 करोड़ रुपये आरक्षित रखी गई है। पिछले साल किसी भी खिलाड़ी के लिए 4.8 करोड़ रुपये से अधिक की आरक्षित कीमत नहीं रखी गई थी। हालांकि प्रत्येक टीम खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए अधिकतम 9.2 करोड़ रुपये ही खर्च कर सकती है।
जीएमआर स्पोट्र्स के सीईओ अमृत माथुर ने बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में नहीं खेलने से प्रत्येक टीम दो या तीन खिलाड़ियों को लेना चाहेगी। ऐसे में स्टार खिलाड़ियों की बोली अधिक हो सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स के वी. बी. चंद्रशेखर का कहना है कि कुछ नामचीन खिलाड़ियों पर ही फ्रेंचाइजी की नजर होगी।
विज्ञापनदाताओं का कहना है कि आईपीएल मैचों के दौरान विज्ञापनों पर आम दिनों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा खर्च किया जा सकता है। ऑटोमोबाइल, दूरसंचार और खाद्य पदार्थ बेचने वाली कंपनियां भी ज्यादा रकम खर्च करने की बात कह रही हैं।
मुद्रा मैक्स के चंद्रदीप मित्रा का कहना है कि आईपीएल में महिला दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए इस साल कंपनियां विज्ञापनों पर ज्यादा खर्च कर सकती हैं।
6 फरवरी को होगी आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटाफ और माइकल क्लार्कपर निगाहें
पिछले साल धोनी को मिली रकम का टूट सकता है रिकॉर्ड
मंदी में भी आईपीएल उगलेगी चैनलों के लिए सोना
विज्ञापनदाता भी खोलेंगे तिजोरी