facebookmetapixel
फैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगी

दुनिया भर में तेजी से फैल रहा निजी ​नेटवर्क का जाल

Last Updated- December 11, 2022 | 6:13 PM IST

मं​त्रिमंडल का ‘निजी नेटवर्क’ को मंजूरी देना विवाद का सबब बन गया है। दूरसंचार कंपनियां इस फैसले का कड़ा विरोध कर रही हैं। मगर ऐसे नेटवर्क दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं।
ग्लोबल मोबाइल सप्लायर्स एसोसिएशन (जीएसए) ने मई 2022 में अपने सदस्यों के लिए रिपोर्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक 794 ग्राहकों ने निजी नेटवर्क स्थापित किए हैं। इन नेटवर्क में से 37 फीसदी (297) 5जी पर चलते और इनमें से 75 फीसदी की केवल विनिर्माण में मौजूदगी है। दुनिया के कम से कम 25 देश पहले ही निजी नेटवर्क को मंजूरी दे चुके हैं या इस बारे में विचार कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि एंटरप्राइज ऐप्लिकेशन में ज्यादा विश्वसनीयता, ज्यादा साइबर सुरक्षा, एम2एम एप्लिकेशन में कम लेटेंसी और दूरसंचार कंपनियों पर निर्भरता के बजाय अपने नेटवर्क को चलाने में ज्यादा विकल्प एवं नियंत्रण की मांग की जा रही है।
जीएसए के मुताबिक रोचक बात यह है कि शुरुआती विरोध के बाद 70 दूरसंचार नेटवर्क ऑपरेटर निजी मोबाइल नेटवर्क परियोजनाओं से जुड़ भी चुके हैं। उदाहरण के लिए मर्सिडीज बेंज अपनी फैक्टरी में निजी नेटवर्क बना रही है, जिसके लिए उसने टेलीफोनिका के साथ करार किया है। इसके लिए उपकरण एरिक्सन से आ रहे हैं।
लुफ्थांसा की सहायक लुफ्थांसा टेक्नीक एजी ने घोषणा की है कि वह 5जी निजी नेटवर्क स्थापित कर रही है, जिसका परिचालन वोडाफोन पीएलसी करेगी। इसमें नोकिया के उपकरणों का इस्तेमाल होगा। अमेरिका में वेरिजोन भी नॉर्थ कैरोलाइना में कोर्निंग के विनिर्माण संयंत्र के लिए 5जी नेटवर्क मुहैया करा रही है। इसके शीर्ष अधिकारियों ने ​फियर्सवायरलेस डॉट कॉम की खबरों के आधार पर कहा है कि निजी नेटवर्क पर उनके पास तीन गुना अवसर हैं। जर्मनी में दूरसंचार कंपनियों ने भी निजी नेटवर्क लाइसेंस लिए हैं। इन कंपनियों में डॉयचे टेलीकॉम की टी-​सिस्टम्स, वेरिजोन जर्मनी, एलएस टेलीकॉम, टेलीफोनिका आदि शामिल हैं। मंत्रिमंडल की मंजूरी उन्हें भी ऐसा करने की मंजूरी देती है।
साफ तौर पर यह नीति उद्यमों को फोक्सवैगन की तरह ज्यादा विकल्प मुहैया कराती है। फोक्सवैगन खुद ही अपना नेटवर्क बनाना चाहती है। जीएसए के मुताबिक उपकरण मुहैया कराने वाले 50 से अधिक वैश्विक वेंडर दूरसंचार साझेदारों पर निर्भरता के बजाय हार्डवेयर चुनने के लिए बहुत से विकल्प मुहैया करा रहे हैं। निस्संदेह दूरसंचार कंपनियां खुद लाइसेंस ले सकती हैं या किसी उद्यम के साथ गठजोड़ कर सकती हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी। उदाहरण के लिए अब गूगल नेटवर्क मुहैया कराने के लिए समाधानों की पेशकश कर सकती है। एब्ल्यूएस प्राइवेट 5जी पहले ही 5जी से चलने वाली सेवाएं मुहैया कराती है, जिससे एंटरप्राइज निजी नेटवर्क की स्थापना, परिचालन और उसे बढ़ाना आसान हो जाता है। एडब्ल्यूएस खुद ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मुहैया कराती है। टीसीएस जैसी कंपनियां भी ऐसा ही कर रही हैं। टीसीएस पहले ही अपना 5जी नेटवर्क बना रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को जैसी कंपनियां भी यह कदम उठा सकती हैं।
निश्चित रूप से भारत की तरह ही बहुत सी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने भी ऐसे गैर सार्वजनिक नेटवर्क को मंजूरी देने का विरोध किया है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित होगा। जर्मनी इस क्षेत्र में अगुआ रहा है। वहां डॉयचे टेलीकॉम ने विरोध जताया कि इससे सार्वजनिक नेटवर्क के लिए स्पेक्ट्रम की कीमतें बढ़ी हैं और उन पर कंपनियों की निर्भरता घटी है। लेकिन जर्मनी की सरकार ने उसकी दलील खारिज करते हुए कहा कि 5जी का निजी ​इस्तेमाल परिवर्तनकारी तकनीक है। ब्रिटेन, इटली, कोरिया जैसे देशों में ​बहुत से अन्य नियामकों ने आगे बढ़ने का फैसला किया है। अब इस फेहरिस्त में भारत भी शामिल हो गया है।

First Published - June 17, 2022 | 12:11 AM IST

संबंधित पोस्ट