फिल्मों के शौकीन लोगों को अब डायरेक्ट-टू-होम पर इसके लिए कम शुल्क चुकाना होगा।
डीटीएच क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियों- एयरटेल डीटीएच और बिग टीवी ने पे-प्री-व्यू (पीपीवी) कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। एयरटेल ने पेड मूवी सेवा के शुल्कों में 33 फीसदी, जबकि बिग टीवी ने 50 फीसदी की कटौती की है।
हालांकि टाटा स्काई, डिश टीवी, सन डायरेक्ट और दूरदर्शन की ओर से इस तरह की पहल नहीं की गई है। डिश टीवी नई फिल्मों के लिए 75 रुपये, जबकि अन्य डीटीएच कंपनियां 100 रुपये प्रति मूवी शुल्क लेती हैं। एयरटेल और बिग टीवी अब चुनिंदा नई फिल्मों के लिए 50 रुपये लेंगी।
