facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

पानी पर तैरते हुए सिर्फ क्रूज ही नहीं, शॉपिंग का मजा भी

Last Updated- December 10, 2022 | 11:37 PM IST

आपको अगर शॉपिंग करने और गंडोला राइड का मौका ग्रेटर नोएडा में ही मिलने लगे, तो क्या आप अब यूरोप जाना छोड़ देंगे? 
इस साल के अंत तक इस तरह का अनुभव आप प्रति व्यक्ति 100 रुपये खर्च करके हासिल कर सकेंगे। इस रोमांचक अनुभव को साकार करने का श्रेय कार डीलर से अब रियल एस्टेट डेवलपर बन चुके भसीन समूह को जाता है।
दिल्ली स्थित समूह, जो स्कोडा, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और हीरो होंडा की डीलरशिप से भी जुड़ा है, अब शहर के बाहरी किनारे पर 10 लाख वर्गफुट क्षेत्र में फैला एक मॉल बनाने की तैयार कर रहा है। इस मॉल का नाम ग्रांड वेनेजिया होगा, जहां दक्षिणी यूरोप के सर्वाधिक सुंदर शहर वेनिस के जलमार्गो और हवेलियों को कृत्रिम रूप से बनाया जाएगा।
यह मॉल 500 करोड़ रुपये के निवेश से दो वर्षों में तैयार किया जाएगा और इसमें वाणिज्यिक क्षेत्र के साथ ही एक पांच सितारा होटल भी होगा। भसीन समूह के निदेशक एस एस भसीन ने बताया, ‘यह महसूस करते हुए कि यह एक मंदी का दौर है, हम लोगों के लिए एक ऐसा मॉल तैयार करना चाहते हैं जो दूसरों से बिल्कुल अलग हो।’
वह मानते हैं कि परियोजना की लागत वैनीला मॉल के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक होगी। एक वास्तविक वेनेटियाई अनुभव के लिए समूह करीब 20 गोंडोला (एक तरह की छोटी नाव) आयात करने की योजना बना रहा है, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 10 लाख रुपये होगी। कंपनी नाव खेने के लिए कुछ इतालवी नाविकों को भी लाना चाहता है।
ये नाविक प्रसिद्ध रोमांटिक लोकगीत भी गाएंगे, जिनके लिए उन्हें खास तौर से जाना भी जाता है। इसके लिए जिस जलमार्ग का निर्माण किया जा रहा है वह करीब आधा किलोमीटर लंबा होगा और इसके एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में करीब 15 से 20 मिनट लगेंगे। प्रत्येक गंडोला में दो या तीन लोग बैठ सकते हैं।
दुकानों का मुखड़ा तैयार करने के लिए जानेमाने फिल्म सेट निर्माता (भसीन प्रतिस्पर्धी कारणों से उसके नाम का खुलासा नहीं करना चाहते हैं) के साथ समझौता किया गया है। आगंतुकों का स्वागत डोग पैलेस की गॉथिक भव्यता के साथ किया जाएगा।
इस परियोजना के डिजायनर मोंटरियल और भारत स्थित आर्किटेक्ट अर्कोप (जिन्होंने जेपीग्रीन्स और त्रीहांस मेदी सिटी का डिजायन तैयार किया है) हैं। भसीन को  वेनिस की तर्ज पर मॉल बनाने का ख्याल कैसे आया। इस सवाल पर वह बताते हैं कि उन्होंने ऐसे ही मॉल लास वेगस और मकाऊ में देखे हैं (जो इस मॉल से काफी बड़े हैं)। बस इसके बाद ही इस मॉल की योजना पर काम शुरू हो गया।
कंपनी ने कुछ और विकल्पों पर भी विचार किया था, जैसे कि एक  मॉल जिसमें आइस स्केटिंग का मजा लिया जा सकता हो। पेरिस की तर्ज पर मॉल और सिंगापुर के मशहूर सेंतोसा आइसलैंड एंटरटेनमेंट पार्क की थीम पर आधारित मॉल बनाने के बारे में भी सोचा गया।
भसीन बताते हैं कि ‘हमने वेनिस का चयन किया क्योंकि शोध में पता चला कि दिल्लीवासी पानी में सैर सपाटे और मस्ती को काफी पसंद करते हैं। यहां ऐसा कोई नदी का किनारा भी हैं और ले देकर इंडिया गेट के जलकुंड ही हैं। आइस स्केटिंग भी काफी रोचक था  लेकिन इसे तैयार करना काफी खर्चीला है।’ कंपनी इस मॉल को लेकर काफी उत्साहित है। उसे उम्मीद है कि पहले साल में यहां 50 लाख यात्री आएंगे।

First Published - April 7, 2009 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट