कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने वाली एनआईआईटी ने नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में एनआईआईटी युवा स्टार नाम से एक कैरियर डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया है।
यह सेंटर किरन बेदी की गैर सरकारी संगठन नवज्योति इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जाएगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी भागों के झुग्गी झोपड़ी में रह रहे युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना है।
एनआईआईटी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 17 से 25 वर्ष की आयु वाले युवाओं को रोजगारन्मुखी व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
