राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी), गांधीनगर फैशन प्रौद्योगिकी और फैशन प्रबंधन के क्षेत्र में धीरूभाई अंबानी, अरविंदभाई लालभाई शोध पीठ की स्थापना की योजना बना रहा है।
संस्थान ने इस शोध पीठ की स्थापना के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और अरविंद लिमिटेड को प्रारूप प्रस्ताव भी भेज दिया है।
एनआईएफटी, गांधीनगर के एक संकाय सदस्य ने कहा, ‘धीरूभाई अंबानी और अरविंदभाई लालभाई वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में प्रख्यात रहे हैं। संस्थान इन दोनों दिग्गजों के नाम पर शोध पीठ की स्थापना कर उन्हें सम्मानित करना चाहता है। पीठ से प्रख्यात शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और फैशन, टेक्स्टाइल, परिधान, ब्रांडिंग में अनुभव रखने वाली औद्योगिक हस्तियों को जोड़ा जाएगा।’
फैशन प्रबंधन में शोध पीठ को 30 लाख रुपये के प्रायोजन की जरूरत पड़ सकती है। इसी तरह फैशन प्रौद्योगिकी को 1 करोड़ रुपये तक के कोष की जरूरत पड़ सकती है। इसे लेकर आरआईएल ने शोध पीठ के लिए करार किए जाने को लेकर एनआईएफटी, गांधीनगर के साथ अल्पावधि संयुक्त परियोजनाओं में दिलचस्पी दिखाई है।
हालांकि अरविंद लिमिटेड ने संस्थान द्वारा भेजे गए प्रारूप प्रस्ताव पर अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं जताई है। अरविंदभाई लालभाई शोध पीठ के मामले में प्रारूप प्रस्ताव में एक कमेटी बनाए जाने का सुझाव दिया गया है जिसमें अरविंद लिमिटेड के चेयरमैन, एनआईएफटी के महानिदेशक, एनआईएफटी-गांधीनगर के निदेशक, संबंधित विभाग के अध्यक्ष और कंपनी के चेयरमैन का एक उम्मीदवार को शामिल किया जाएगा।
संकाय सदस्य ने बताया, ‘हालांकि इस प्रस्तावित पीठ के लिए श्रेष्ठ नामों का पता लगाने के लिए इसकी चयन प्रक्रिया सतत आधार पर की जाएगी।’
अगर इसे लेकर जल्द ही प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो जाती हैं तो संस्थान की योजना अगले शैक्षणिक वर्ष तक शोध पीठ स्थापित करने की है। एनआईएफटी के संकाय सदस्य ने बताया कि इस बीच संस्थान अमेरिका और यूरोप में कुछ विदेशी विश्वविद्यालयों से भी शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों की सेवा लिए जाने की संभावना तलाश रहा है।