facebookmetapixel
मिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछाल

लैपटॉप ने लोगों को क्रेजी किया रे

Last Updated- December 07, 2022 | 8:45 PM IST

कंप्यूटर की दुनिया में लैपटॉप का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। आकार में छोटे, हल्के और सस्ता होता लैपटॉप अब डेस्कटॉप को पीछे छोड़ रहा है।


युवाओं में लैपटॉप के प्रति बढ़ते आकर्षण ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। इसकी प्रमुख वजह है कि लैपटॉप में तमाम जरूरी सॉफ्टवेयर तो होते ही हैं, इसमें फिल्में, विभिन्न प्रकार के गेम्स भी उपलब्ध हैं। साथ ही आप जहां भी जाते हैं, इसे लाना और ले जाना बेहद आसान है।

एक सर्वेक्षण के मुताबिक वर्ष 2008 की अप्रैल-जून की तिमाही में लैपटॉप की मांग तेजी से बढ़ी है और इसकी बिक्री में 51.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंप्यूटर के बाजार में कंपनियों की हिस्सेदारी की बात करें तो वर्ष 2008 की दूसरी तिमाही में लैपटाप और डेस्कटॉप को मिलाकर कुल बाजार में ह्यूलेट पैकर्ड (एचपी) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा (करीब 18.7 प्रतिशत) है।

इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर एचसीएल और डेल आती हैं। आईडीसी इंडिया के एक सर्वे के मुताबिक 2008 की दूसरी तिमाही में डेस्कटॉप की बिक्री में बाजार में 13.9 प्रतिशत भागीदारी के साथ एचपी पहले स्थान पर बनी हुई है और एचसीएल तथा डेल क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं लैपटॉप की बिक्री में 2008 की दूसरी तिमाही में एचपी ने बाजार में 31.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान हासिल किया है तो डेल ने दूसरा स्थान हासिल किया है, लेनोवो तीसरे स्थान पर है। आईडीसी इंडिया के कंट्री मैनेजर कपिलदेव सिंह ने कहा, ‘वर्तमान वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.5 से 8 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका असर कंप्यूटरों की खरीद पर भी पड़ा है।

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों, बढ़ती महंगाई दर, राजनीतिक अस्थिरता के माहौल और आर्थिक मंदी के चलते लोगों ने कम खरीदारी की।’ इसके बावजूद वर्ष 2007 की तुलना में एचपी, एचसीएल और लेनोवो कंपनियों के कंप्यूटरों की बिक्री में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

First Published - September 11, 2008 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट