‘एक्शन स्टार’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार के गुण समूचा बॉलीवुड गा रहा है। खास तौर पर ‘सिंह इज किंग’ की सफलता के बाद अक्षय को बॉलीवुड का नया बादशाह कहा जा रहा है।
लेकिन अक्षय को यह तमगा शायद बहुत पहले मिल जाना चाहिए था, वह भी फिल्मों की नहीं बल्कि टेलीविजन की वजह से। कलर्स चैनल पर हाल ही में प्रसारित रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ ने अक्षय को वाकई बादशाह बना दिया क्योंकि उनके हाथ करोड़ों का खजाना लग गया।
दुनिया भर में मशहूर ‘फियर फैक्टर’ के इस हिंदुस्तानी संस्करण में हरेक एपिसोड की प्रस्तुति यानी एंकरिंग के बदले अक्षय को डेढ़ करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि दी गई थी।
अमिताभ से आगे
अक्षय अमिताभ बच्चन को फिल्मी दुनिया का शहंशाह मानते हैं, लेकिन यह आंकड़ा उस रकम से तीन गुना था, जो अमिताभ को कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन के लिए दी गई थी। कौन बनेगा करोड़पति ही वह शो था, जिसने आठ साल पहले स्टार प्लस की किस्मत बदल दी थी और अमिताभ की भी।
अक्षय को मिली रकम अब शायद अचरज की बात नहीं रहेगी क्योंकि मनोरंजन चैनलों की दुनिया में नए खिलाड़ियों के आने के साथ ही पैसे की कोई कीमत नहीं रह गई है। उस भी मशहूर हस्तियों को कैमरे के आगे लाने की बात हो, तो कंपनियां उनके जरिये दर्शकों को लुभाने पर कितना ही पैसा खर्च करने को तैयार हैं।
यही वजह है कि अमिताभ के ‘हॉट सीट’ पर बैठने के बाद से एंकर की फीस तीन गुनी तक हो गई है। जाहिर है, कार्यक्रम बनाने की लागत भी अब कई गुना हो गई है।
चहेते के लिए तिजोरी
मजे की बात है कि चैनल अपनी तिजोरी के मुंह खोलने को तुरंत तैयार हो जाते हैं, बशर्ते ऐसा कोई चेहरा पर्दे पर आ जाए, जो सभी दर्शकों का चहेता हो। हर आयुवर्ग के दर्शकों का ध्यान किसी भी कार्यक्रम की ओर खींचने का सबसे आसान तरीका भी तो यही है।
जानकारों के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी’ के हरेक एपिसोड पर कलर्स को तकरीबन दो से ढाई करोड़ रुपये की लागत आई थी। इस शो में 16 एपिसोड थे और इसे दक्षिण अफ्रीका में फिल्माया गया था। इस शो में मॉडल और अभिनेत्रियों को खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाया गया था।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मुख्य परिचालन अधिकारी एन पी सिंह कहते हैं, ‘जब भी कोई चैनल किसी खर्चीले शो की योजना तैयार करता है, तो उसके पास अपना एजेंडा होता है। जब कोई नया चैनल भारी भरकम लागत वाला शो शुरू करता है, तो उसका मकसद दर्शकों की निगाहों में आना होता है।’ सोनी ने भी ‘दस का दम’ के प्रत्येक एपिसोड पर तकरीबन सवा से डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए और इसके 36 एपिसोड फिल्माए गए।
फ्लॉप स्टार पर भी बारिश
शिल्पा शेट्टी को ही लीजिए। बॉलीवुड में उन्हें मामूली सफलता ही मिली, लेकिन ब्रिटेन में उन्होंने ‘बिग ब्रदर’ क्या जीता, उनके सितारे ही बदल गए। कलर्स पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस’ के हरेक एपिसोड की एंकरिंग के लिए उन्हें 80 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
शाहरुख खान को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तीसरे सीजन के लिए हर एपिसोड के एवज में 75 लाख रुपये ही मिले थे। लेकिन ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं’ कि लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 1 करोड़ रुपये कमाए। सलमान को भी ‘दस का दम’ के लिए 80 लाख रुपये प्रति एपिसोड दिए जा रहे हैं।
दौलत की गंगा
छोटे-मोटे कलाकार भी दौलत की इस गंगा में हाथ धोने से पीछे नहीं रहते। सोनी के ‘इंडियन आइडोल’ में 2005 में एंकर मिनी माथुर को प्रति एपिसोड 40 से 50 हजार रुपये मिलते थे। लेकिन पिछले सीजन में उन्हें प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये दिए गए।
‘सारेगामापा’ की एंकरिंग के लिए गायक शान को प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये दिए गए। उन्होंने ‘सारेगामापा’ छोड़ दिया और स्टार प्लस पर एक दूसरे संगीत रियालिटी शो के लिए उन्हें प्रति एपिसोड 2.5 लाख रुपये मिलने लगे। लेकिन ज्यादा पैसा खर्च करना कामयाबी मिलने की गारंटी नहीं है। मसलन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को ही लीजिए।
जब यह कार्यक्रम पहली बार प्रसारित हुआ था, तो इसके प्रसारण के समय सड़कें सुनसान हो जाती थीं क्योंकि हर कोई अपने टीवी सेट के आगे चिपक जाता था। इसके दूसरे सीजन में भी यही हाल रहा। लेकिन जब शाहरुख इसकी एंकरिंग करने आए, तो दर्शकों की मोहब्बत बरकरार नहीं रह पाई।
‘पांचवी पास’ को तो हिट की फेहरिस्त में भी शुमार नहीं किया जा सकता। काजोल और अजय देवगन का शो ‘रॉक ऐंड रॉल फैमिली’ भी फ्लॉप रहा और ‘दस का दम’ की गिनती ही नहीं होती।
टीवी से धन कुबेर
अक्षय कुमार 1.5 करोड़ रुपये (खतरों के खिलाड़ी)
शाहरुख खान 1 करोड़ रुपये (पांचवी पास…)
शिल्पा शेट्टी 80 लाख रुपये (बिग बॉस)
सलमान खान 80 लाख रुपये (दस का दम )
शान 2.5 लाख रुपये (वॉयस ऑफ इंडिया)
मिनी माथुर 1.5 लाख रुपये (इंडिया आइडोल)
* फीस प्रति एपिसोड