दुनियाभर में धूम मचाने के बाद गुरुवार मध्यरात्रि से भारत में दस्तक देने को तैयार है एपल आईफोन।
हालांकि इसकी कीमत ज्यादा होने से चहेतों को निराशा न हो, इसके लिए वोडाफोन ने तीन क्रेडिट कार्ड कंपनियों-आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बार्कलेज से समझौता किया है। इसके तहत क्रेडिट कार्ड कंपनियां 6 से 12 मासिक किस्तों पर आईफोन के लिए पैसे देगी।
खास बात यह कि इसकी ब्याज दर भी सामान्य के मुकाबले कुछ कम होगी। सूत्रों का कहना है कि सिटी बैंक से वोडाफोन की बात परवान नहीं चढ़ सकी। वोडाफोन और एयरटेल के 8 जीबी वाले एपल आईफोन की कीमत 31,000 रुपये, वहीं 16 जीबी क्षमता वाले आईफोन की कीमत 36,100 रुपये होगी।
वोडाफोन देशभर के 50 शहरों में करीब 250 दुकानों पर आईफोन उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, एपल स्टोर्स में भी ग्राहकों को आईफोन मिलेगा। वैसे उपभोक्ता, जिन्होंने 10,000 रुपये एडवांस देकर आईफोन बुक कराया है, उन्हें देश के चुनिंदा शहरों में मध्यरात्रि से ही हैंडसेट उपलब्ध कराया जाएगा। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु शामिल हैं।
वोडाफोन के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 2000 ग्राहकों ने आईफोन एडवांस में बुक कराया है। एयरटेल का कहना है कि आईफोन चाहने वाले करीब 2 लाख ग्राहकों ने प्री-रजिस्ट्रेशन कराया है। एयरटेल देशभर के 65 शहरों में आईफोन बेचेगी। कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 500 एमबी डाउनलोडिंग की सुविधा मुफ्त देने की बात कह रही है। इसके अलावा, कंपनी कुछ अन्य वैल्यू एडेड सेवाएं भी मुहैया कराएगी।
मोबिलिटि के अध्यक्ष संजय कपूर का कहना है कि कंपनी अभी ईएमआई के बारे में नहीं सोच रही है। हालांकि उन्होंने बताया कि भारत में आईफोन की कीमत अमेरिका के मुकाबले निश्चित रूप से ज्यादा है। अमेरिका में ग्राहकों को 199 डॉलर में (99 डॉलर सालाना शुल्क अतिरिक्त) आईफोन उनलब्ध है। भारत में अगले 12 महीनों में तकरीबन एक लाख आईफोन की मांग होगी।
क्रेडिट कार्ड से मासिक किस्तों पर मिलेगा आईफोन
आईसीआईसीआई, एक्सिस और बार्कलेज से किया करार