facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने की डिजिटल समाचार मीडिया संगठनों से मुलाकात

Last Updated- December 12, 2022 | 7:11 AM IST

केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि उन्होंने हाल में सूचीबद्घ डिजिटल मीडिया नियमों पर चर्चा करने के लिए डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन से मुलाकात की है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्मों के साथ बैठक में आज डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ संवाद किया। इस बैठक में डिजिटल मीडिया के लिए लाए गए नए नियमों पर चर्चा हुई। उन्होंने नए नियमों का स्वागत किया और कुछ सुझाव दिए जिसे मैंने दर्ज कर लिया है।’
एसोसिएशन में इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया आदि जैसे मीडिया संगठन शामिल हैं। नए डिजिटल मीडिया नियमों में नागरिकों के शिकायतों के निवारण के लिए तीन स्तरीय शिकायत निवारण की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसमें डिजिटल समाचार प्रकाशक और उनके द्वारा गठित स्व निमयन निकाय शामिल होगा। डिजिटल समाचार प्रकाशकों को सरल रूप में कुछ आधारभूत जानकारी भी मंत्रालय को मुहैया करानी होगी। इस फॉर्म को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें एक निश्चित अवधि पर शिकायत निवारण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। यह जानकारी मंत्रालय ने एक वक्तव्य में दी है।
मंत्रालय ने आगे कहा, ‘मंत्री ने कहा कि प्रिंट मीडिया और टीवी चैनलों के डिजिटल संस्करण हैं जिनकी सामग्री लगभग परंपरागत प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध सामग्री ही होती है। हालांकि कुछ ऐसी सामग्री भी होती है जो केवल डिजिटल प्लेटफार्म पर ही नजर आती है। इसके अलावा कई और चीजें हैं जो केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद होती हैं। तदनुसार, डिजिटल मीडिया पर समाचार को नियमों के दायरे में लाया गया है ताकि उन्हें परंपरागत मीडिया के स्तर पर लाया जा सके।’ बैठक के भागीदारों ने नए नियमों का स्वागत किया लेकिन यह भी कहा कि टीवी और समाचार प्रिंट मीडिया लंबे समय से केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम और प्रेस परिषद अधिनियम के निर्धारित मानदंडों का पालन करते हैं।

First Published - March 11, 2021 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट