facebookmetapixel
Google Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,550 के करीब; RIL और ICICI Bank 3% नीचेबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की राय

भारतीय IT सेक्टर को लागत मॉडल से इनोवेशन की ओर बढ़ने की जरूरत: एयरटेल बिज़नेस

तेजी से उभरती प्रौद्योगिकी, तगड़ी प्रतिस्पर्धा और मांग में बदलाव के कारण बाजार के रुझान में बदलाव आ रहे हैं।

Last Updated- November 18, 2024 | 10:35 PM IST
अमेरिका में मंदी का डर; भारतीय आईटी सेक्टर की बढ़ी चिंताएं, शेयरों में भारी गिरावट Fear of recession in America; Concerns increased in Indian IT sector, huge fall in shares

भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं आईटी आधारित सेवा (आईटीईएस) क्षेत्र को अपने मौजूदा लागत मध्यस्थता मॉडल से नवोन्मेष इंजन के तौर पर बदलाव लाना होगा और इसके साथ ही क्लाउड सिस्टम में तुरंत तब्दील होनी होगी और लगातार वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए नेटवर्क में सुरक्षा बढ़ानी होगी। एयरटेल बिजनेस ने अपने श्वेत पत्र में ऐसा कहा है।

तेजी से उभरती प्रौद्योगिकी, तगड़ी प्रतिस्पर्धा और मांग में बदलाव के कारण बाजार के रुझान में बदलाव आ रहे हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा देखे गए श्वेत पत्र में कहा गया है कि आईटी क्षेत्र के लिए अब महज लागत मध्यस्थता और घरेलू स्तर पर मौजूद संसाधनों पर निर्भर रहना संभव नहीं है। आईटी/आईटीईएस क्षेत्र फिलहाल देश के सकल घरेलू उत्पाद में 7 फीसदी योगदान देता है और साल 2026 तक इसके 10 फीसदी होने की उम्मीद है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि आईटी और आईटीईएस कंपनियां क्लाउड परिवेश तैयार कर बड़ी संख्या में संगठनों की मदद करती हैं। मगर 80 फीसदी आईटी और आईटीईएस कंपनियों के साल 2027 तक अपने 90 फीसदी कार्यभार को क्लाउड पर स्थानांतरित करने की उम्मीद है। यह श्वेत पत्र आईसीटी बाजार पर नजर रखने वाली एक विश्लेषक फर्म थिंकटील के सहयोग से तैयार की गई है। सार्वजनिक क्लाउड सेवाओं की बढ़ती लागत भी अधिक कंपनियों को निजी क्लाउड परिवेश में डेटा वापस हासिल करने के लिए बढ़ावा दे रही है, जो बुनियादी ढांचे पर अधिक नियंत्रण रखने की भी अनुमति देती है।

हालांकि, श्वेत पत्र में यह भी चेताया गया है कि पुराने सिस्टम के साथ क्लाउड समाधानों को शामिल की प्रक्रिया संसाधन-गहन बनी हुई है। इसने क्लाउड लागत प्रबंधन टूल, केंद्रीकृत क्लाउड गवर्नेंस प्लेटफॉर्म और सार्वजनिक निजी क्लाउड सेटअप के उपयोग की सिफारिश की है। मगर इन बदलावों से संभावित उल्लंघनों और अनधिकृत पहुंच से उत्पन्न होने वाली डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सहित कई बातों पर चिंता भी जताई गई है। श्वेत पत्र में कहा गया है कि साल 2023 में भारत में सभी साइबर हमलों में से 15 फीसदी का मकसद पहले से ही आईटी और आईटीईएस क्षेत्र को बनाया गया था।

First Published - November 18, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट