भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु (आईआईएम-बी) को एक सर्वे ने एशिया प्रशांत इलाके के छठे बेहतरीन बी-स्कूल का तमगा दिया है।
क्यूएस ग्लोबल 200 बिजनेस स्कूल, 2009 : द इम्पलॉयर्स च्वाइस नामक इस सर्वे को कासक्वारेली साइमंड्स लिमिटेड को अमली जामा पहनाया है।
आईआईएम-बी इस सर्वे में टॉप 10 में जगह पाने वाला इकलौता भारतीय बी-स्कूल है। इसके अलावा, इस सूची में ऑस्टे्रलिया, सिंगापुर, चीन और हॉन्गकॉन्ग के भी बी-स्कूल शामिल हैं।
अहम बात यह है कि आईआईएम-बी को 2007-08 में इस सर्वे में नौवां स्थान हासिल हुआ था। इस सर्वे के मुताबिक आईआईएम-बी में दाखिला लेने वाले छात्रों का औसत जीमैट स्कोर 780 है, जो इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा है।
इस सर्वे की शुरुआत 1990 के दशक के शुरुआती सालों में बी-स्कूल रैंकिंग की एक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर हुई थी। इस साल से पहले इस सर्वे को ‘ग्लोबल रिक्रूटर्स टॉप बिजनेस स्कूल्स रिसर्च’ के नाम से जाना जाता था।
