facebookmetapixel
ED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न

आईसीएसआई 500 स्वतंत्र निदेशकों को प्रशिक्षित करेगा

Last Updated- December 10, 2022 | 1:56 AM IST

सत्यम में हुए फर्जीवाड़े को ध्यान में रखते हुए इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने 2009 के अंत तक देश की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) और निजी उद्यमों के लगभग 500 स्वतंत्र निदेशकों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है।
आईसीएसआई का प्रशिक्षण पाठयक्रम कंपनी प्रशासन और आचार संहिता पर आधारित होगा। आईसीएसआई के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनके जैन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘आईसीएसआई कंपनी प्रशासन और आचार संहिता को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के 60 अधिकारियों को प्रशिक्षित कर चुका है। हमने इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के निदेशकों के लिए भी आयोजित किए हैं। पंजाब नैशनल बैंक के निदेशकों ने भी हमारे कार्यक्रम में दिलचस्पी दिखाई है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य इस साल के अंत तक देश में सार्वजनिक इकाइयों और निजी कंपनियों के कम से कम 500 स्वतंत्र निदेशकों को कंपनी प्रशासन और आचार संहिता पर प्रशिक्षित करना है। 

ये प्रशिक्षण कार्यक्रम हाल के सत्यम प्रकरण के संदर्भ में आईसीएसआई द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। सत्यम प्रकरण ने भारतीय उद्योग जगत की कार्य प्रणालियों और आचार संहिता पर सवाल खड़ा कर दिया है।’
कंपनी प्रशासन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दो-तीन दिन की अवधि का है और निदेशकों को या तो आईसीएसआई के मुख्य कार्यालय में प्रशिक्षित किया जा रहा है या फिर इसकी क्षेत्रीय परिषदों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। आईसीएसआई वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग मोड के माध्यम से भी अपना कार्यक्रम पेश करने की संभावनाएं तलाश रहा है।
संस्थान को अपने प्रस्तावित विजन 2020 डॉक्यूमेंट को इस साल के अंत तक अंतिम रूप दे दिए जाने की उम्मीद है। विजन 2020 डॉक्यूमेंट में कंपनी सेक्रेटरी पेशे की सक्रियता में बदलाव लाने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है। 

जैन ने कहा, ‘ हम  प्रस्तावित विजन 2020 डॉक्यूमेंट के लिए विभिन्न भागीदारों के लिए विस्तृत प्रश्नावली के साथ आगे आए हैं। हमें उम्मीद है कि इस डॉक्यूमेंट को इस साल के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’
विजन 2020 डॉक्यूमेंट का प्रारूप तैयार करने के लिए आईसीएसआई ने एक 13 सदस्यीय समूह बनाया था जिसमें श्रेष्ठ कार्य प्रणाली वाली कंपनियों के सचिवों के अलावा प्रबंधन से जुड़े कई पेशेवर भी शामिल हैं।
विदेशों में केंद्र बनाए जाने की आईसीएसआई की योजना के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा कि दुबई के अलावा संस्थान सिंगापुर, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में अपने वैश्विक केंद्र स्थापित किए जाने की संभावना तलाश रहा है, लेकिन ऐसे केंद्रों के लिए ब्योरा तैयार किया जाना अभी बाकी है।
फिलहाल आईसीएसआई के लगभग 22,000 सदस्य हैं और यह संस्थान 2015 तक 50,000 पेशेवरों को तैयार करना चाहता है।

First Published - February 22, 2009 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट