ब्लैकबेरी मोबाइल सेवा पर सुरक्षा मुद्दे को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार ने कहा कि देश में इस सेवा का उपयोग महज 1.14 लाख उपभोक्ता ही कर रहे हैं।
दूरसंचार राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी। ब्लैकबेरी सेवा का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या पहली बार जारी की गई है।
हालांकि पिछले दिनों कंपनियों का दावा था कि ब्लैकबेरी सेवा के कुल उपभोक्ताओं की तादाद चार लाख से अधिक है। वर्तमान में भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, वोडाफोन-एस्सार और बीपीएल मोबाइल देश में ब्लैकबेरी सेवा मुहैया करा रही हैं।
सूत्रों का कहना है कि ब्लैकबेरी सेवा प्रदान करने वाली कनाडा की संस्था रिसर्च इन मोशन (रिम) ने ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के बारे में सही जानकारी मुहैया नहीं कराई। रिम का कहना था कि भारत में ब्लैकबेरी सेवा का उपयोग करीब 5 लाख उपभोक्ता कर रहे हैं।