facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

विदेशी फर्मों को भारत के कानूनी सेवा क्षेत्र में प्रवेश नहीं

Last Updated- December 07, 2022 | 2:04 AM IST

वाणिज्य सचिव गोपाल पिल्लई ने कहा है कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) वार्ताओं के दौरान भारत अपने कानूनी सेवा क्षेत्र को विदेशी फर्मों के लिए खोलने की अनुमति नहीं देगा।


वैसे, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि विदेशी कानूनी फर्मों को भारत में विलय और अधिग्रहणों के सौदों की अनुमति देना लाभदायक होगा। पिल्लई ने कहा, ‘भारतीय कानूनी सेवा क्षेत्र को सुधार की जरूरत है जो सीमित जवाबदेही, भागीदारों की संख्या और विज्ञापन प्रतिबंध आदि से संबद्ध है।

एक बार ऐसा हो जाने पर यह क्षेत्र के उदारीकरण के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा।’ पिल्लई ने कहा, ‘इस चरण में हम दोहा दौर की बातचीत में कानूनी सेवा क्षेत्र को खोलने का वादा नहीं करेंगे। हालांकि अगर यह क्षेत्र खोला गया तो भारतीय पेशेवरों को इसका काफी फायदा होगा।’ उन्होंने कहा कि विदेशी वकील भारत की जिला कचहरियों में आकर प्रैक्टिस तो करने से रहे। उनकी दिलचस्पी दो कंपनियों के बीच विलय और अधिग्रहण में होती है।

इस समय भारत में विदेशी कानूनी फर्मों  को अपनी सेवाएं देने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा इस क्षेत्र के पेशेवर भी इसे विदेशी भागीदारों के लिए खोले जाने के प्रति सहज नहीं हैं। विदेशी फर्मों को भारत में आने देने का विरोध ढेर सारे कानूनों के कारण किया जा रहा है। पिल्लई ने कहा, ‘हम समझते हैं कि इसकी सीमाएं हैं। पर भविष्य में इनमें से अधिकांश का हल हो जाएगा।

First Published - May 28, 2008 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट