facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौनमुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर; बीजिंग, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग को छोड़ दिया पीछेBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे में

बॉलीवुड का थम गया ‘मार्च’

Last Updated- December 11, 2022 | 1:55 AM IST

बॉलीवुड की सफलता का मार्च पिछले महीने बिल्कुल ही थम गया।
मार्च के महीने में बॉलीवुड की फिल्मों से केवल 60 करोड़ रुपये की कमाई हो सकी, जो पिछले 3 साल में इस महीने का सबसे कम आंकड़ा है। आम तौर पर जबकि आम तौर पर बॉलीवुड की फिल्में महीने भर में औसतन 110 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं।
इससे पहले मई 2008 में बॉलीवुड की केवल 90 करोड़ रुपये की कमाई हो पाई थी। उस वक्त कमाई घटने की वजह देश में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बताया जा रहा था।
जानकारों का मानना है कि बॉलीवुड की कमाई में मार्च के मुकाबले अभी 15 से 20 फीसदी की कमी और आ सकती है। इसके चलते देश भर में चले रहे 250 से भी ज्यादा मल्टीप्लेक्सों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है और अगर इसी तरह के हालात जून तक चलते रहे तब तक इनको 200 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ सकता है। 
बॉलीवुड की इस दुर्दशा के पीछे दर्शकों की बेरुखी का बड़ा हाथ है। दरअसल मल्टीप्लेक्स मालिकों और फिल्म निर्माताओं के बीच कमाई को लेकर चल रही तकरार की वजह से नई फिल्में थियेटरों का मुंह नहीं देख पा रही हैं ऐसे में थियेटरों में बमुश्किल 20 फीसदी सीटें ही भर पा रही हैं।
एक मल्टीप्लेक्स में सामान्य तौर पर 160 से 200 सीटें होती हैं। अगर थियेटरों में 75 से 95 फीसदी दर्शक हों तभी उसमें दिखाई जा रही फिल्म सफल मानी जाती है। देश भर में 19 मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी फन सिनेमाज के मुख्य परिचालन अधिकारी विशाल कपूर कहते हैं, ‘यह दौर मल्टीप्लेक्स कारोबार के लिए बेहद खराब है। नई फिल्में रिलीज न होने की वजह से कम से कम दो महीने और हम लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।’
जानकारों के मुताबिक आकार और लोकेशन के हिसाब से किसी मल्टीप्लेक्स की मासिक परिचालन लागत 40 से 50 लाख रुपये के करीब बैठती है। जबकि मल्टीप्लेक्स की कमाई 1 से 1.25 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। खाने-पीने की चीजों से भी मल्टीप्लेक्स को मोटी कमाई होती है।
मार्च और अप्रैल में मल्टीप्लेक्सों की कमाई में 20 से 25 लाख रुपये तक की कमी आ चुकी है। फिलहाल मल्टीप्लेक्स मालिकों की उम्मीदें साल के बचे हुए महीनों पर टिकी हुई हैं जिनमें रिलीज होने वाली बढ़िया फिल्मों के जरिये कमाई कर वे अपने घाटे की भरपाई कर सकें।
भारी पड़ा महीना
पिछले तीन साल में मार्च में हुई सबसे कम कमाई
एक महीने में औसतन 110 करोड़ के मुकाबले महज 60 करोड़ रुपये की हुई कमाई
नई फिल्में रिलीज न होने से दूर रहे दर्शक
मल्टीप्लेक्स और फिल्म निर्माताओं में टकराव से लटका फिल्मों का प्रदर्शन

First Published - April 22, 2009 | 8:06 AM IST

संबंधित पोस्ट