facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

आईपीएल मीडिया अ​धिकारों की दौड़ से हटी एमेजॉन

Last Updated- December 11, 2022 | 6:22 PM IST

जेफ बेजोस और मुकेश अंबानी के बीच दुनिया की सबसे महंगी खेल प्रापर्टी में से एक को हासिल करने की भिड़ंत अब देखने को नहीं मिल पाएगी, क्योंकि ‘ओटीटी दिग्गज’ एमेजॉन ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मीडिया अधिकारों के लिए रविवार को शुरू होने वाली बोली से हटने का फैसला किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वायकॉम18 को टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार हासिल करने के लिये मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है। डिजिटल अधिकारों के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने के लिए बेजोस की एमेजॉन के सबसे आगे होने की उम्मीद थी, लेकिन उसने कारण बताए बिना इस दौड़ से खुद को हटा लिया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हां, एमेजॉन दौड़ से बाहर हो गई है। उन्होंने आज तकनीकी बोली प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लिया। जहां तक गूगल (यूट्यूब) का संबंध है, तो उन्होंने बोली दस्तावेज लिए थे, लेकिन इन्हें जमा नहीं किया है। अभी तक 10 कंपनियां (टीवी और स्ट्रीमिंग) दौड़ में हैं।’
इस बार मीडिया अधिकारों के लिए चार विशेष पैकेज हैं जिसमें प्रत्येक सत्र के 74 मैचों के लिये दो दिन तक ई-नीलामी की जाएगी, जो वर्ष 2023 से 2027 तक पांच साल के समय के लिए होगी जिसमें अंतिम दो वर्षों में मैचों की संख्या को बढ़ाकर 94 करने का भी प्रावधान है।
पैकेज ए में भारतीय उपमहाद्वीप एक्सक्लूसिव टीवी (प्रसारण) अधिकार हैं, जबकि पैकेज बी में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार शामिल हैं। पैकेज सी प्रत्येक सत्र में 18 चुनिंदा मैचों के डिजिटल अधिकारों के लिए है, जबकि पैकेज डी (सभी मैचों) विदेशी बाजार के लिये टीवी और डिजिटल के लिये संयुक्त अधिकार का होगा।
अधिकारी ने कहा, ‘इसे स्पष्ट कर देते हैं कि वायकोम18 जेवी (संयुक्त उद्यम), मौजूदा अधिकारधारी वॉल्ट डिज्नी (स्टार), ज़ी और सोनी पैकेज के लिए चार दावेदार हैं जिनकी टीवी और डिजिटल बाजार पर मजबूत पकड़ है।’
कुछ अन्य दावेदार, मुख्यत: डिजिटल अधिकारों के लिये टाइम्स इंटरनेट, फनएशिया, ड्रीम11, फैनकोड हैं, जबकि स्काई स्पोर्ट्स (ब्रिटेन) और सुपरस्पोर्ट (दक्षिण अफ्रीका) विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों की कोशिश में जुटे होंगे।
पिछली बार स्टार इंडिया ने टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार 16,347.50 करोड़ रुपये की संयुक्त बोली में हासिल किए थे लेकिन इस दफा समग्र आधार मूल्य 32,000 करोड़ रुपये से अधिक का होगा। सभी बोली लगाने वाली कंपनियों को इस बार प्रत्येक पैकेज के लिए अलग-अलग बोली लगानी होंगी।                           

First Published - June 11, 2022 | 12:39 AM IST

संबंधित पोस्ट