facebookmetapixel
Srikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायलCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमी

IT कंपनियां ‘विफल’ वर्ष के लिए तैयार, अब 2025 पर ध्यान : जेपी मॉर्गन

निफ्टी आईटी इंडेक्स ने पिछले तीन महीनों के दौरान ब्लू-चिप निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Last Updated- October 05, 2023 | 10:05 PM IST
Indian IT firms set for 'washout' year, focus now on 2025: JP Morgan

जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों को उम्मीद है कि निवेशक आगामी दूसरी तिमाही के नतीजों और भारतीय आईटी कंपनियों की टिप्पणियों का विश्लेषण ‘विफल’ रहे वर्ष के बाद वित्त वर्ष 2025 के दौरान सौदों में सुधार के संकेतों के लिहाज से करेंगे।

विश्लेषक अंकुर रुद्र और भाविक मेहता ने एक नोट में कहा है कि इस क्षेत्र के संबंध में हमारा रुख नकारात्मक बना हुआ है क्योंकि हमने अपनी हालिया जांच में मांग में कोई सार्थक वृद्धि नहीं देखी है। हमें लगता है कि संपूर्ण स्थिति पिछली तिमाही की तरह सकारात्मक नहीं है।

इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो और एचसीएलटेक समेत सभी प्रमुख आईटी कंपनियां पहले ही चेतावनी दे चुकी हैं कि ग्राहक, जिनमें से अधिकांश अमेरिका के हैं, अपना आईटी खर्च कम कर रहे हैं, सौदों में विलंब कर रहे हैं और यहां तक कि उन्हें रद्द भी कर रहे हैं क्योंकि आर्थिक वृद्धि धीमी हो गया है तथा ब्याज दरों में लंबे समय तक बढ़ोतरी की आशंका है।

विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों ने मान लिया है कि वित्त वर्ष 2024 विफल हो गया है और उन्होंने अपना ध्यान वित्त वर्ष 2025 पर केंद्रित कर दिया है, जिससे उन्हें सुधार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि निफ्टी आईटी इंडेक्स ने पिछले तीन महीनों के दौरान ब्लू-चिप निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है।

First Published - October 5, 2023 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट