facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

ग्लोबल स्टील में इस्पात खरीदेगी 40 फीसदी हिस्सेदारी

Last Updated- December 07, 2022 | 3:44 AM IST

प्रमोद और विनीत मित्तल बंधुओं के नियंत्रण वाली स्टील कंपनी इस्पात इंडस्ट्रीज भारत में अपने संयंत्रों में लौह अयस्क और कोयला की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ग्लोबल स्टील होल्डिंग्स की तीन वैश्विक खदानों में 40 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी।


ग्लोबल स्टील होल्डिंग्स अरबपति लक्ष्मी मित्तल बंधुओं के स्वामित्व वाली कंपनी है। ग्लोबल स्टील की ब्राजील में लौह अयस्क और कोलंबिया एवं मोजांबिक में दो कोयला खदानों में 70 फीसदी की हिस्सेदारी है।

कंपनी वित्त और नियामक जोखिमों से बचने के लिए तीन विशेष उद्देश्य वाली कंपनी (एसपीवी) बना रही है। कंपनी ग्लोबल स्टील के नियंत्रण वाले इन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी। लौह अयस्क खदान में तकरीबन 50 करोड़ टन लौह अयस्क होने का अनुमान है वहीं कोयला खदानों में 12 करोड़ टन का कोयला होने की संभावना है।

इस हिस्सेदारी की खरीद से इस भारतीय कंपनी को भारत में उस वक्त कच्चे पदार्थों की अपनी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी जब बढ़ती कीमतों से इसके मार्जिन में कटौती हुई है। पूर्व में जब ग्लोबल स्टील ने खनन के लिए संबद्ध सरकारों के साथ लीज समझौते किए थे तो समूह की योजना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे पदार्थ बेचने की थी।

सूत्रों के मुताबिक अब इस्पात इंडस्ट्रीज यह महसूस कर रही है कि यदि परियोजनाओं के लिए कच्चा पदार्थ उपलब्ध नहीं हो सका तो उसकी विस्तार योजना में विलंब होगा। इस्पात इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस उद्योग के एक जानकार के मुताबिक, ‘बढ़ रही भाड़ा लागत के बीच कंपनी अपनी वैश्विक खदानों से कच्चा माल भारत लाएगी। लौह अयस्क और कोयला की आयातित लागत में माल भाड़ा लागत की भागीदारी 60 फीसदी है।’

प्रति वर्ष 36 लाख टन स्टील का उत्पादन करने वाली इस्पात इंडस्ट्रीज 2014 तक अपनी क्षमता बढ़ा कर एक करोड़ टन करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले दो वर्षों में अपनी क्षमता बढ़ा कर 50 लाख टन किए जाने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। वैश्विक खदानों में 2-3 वर्षों में उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

तब तक कंपनी भारत में अपने संयंत्रों के लिए राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) से लौह अयस्क की खरीदारी जारी रखेगी। कंपनी ने पिछले वर्ष एनएमडीसी से 50 लाख टन लौह अयस्क खरीदा था।

First Published - June 5, 2008 | 2:30 AM IST

संबंधित पोस्ट