IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स लिमिटेड (IRB Infra) ने $200 मिलियन तक का कर्ज जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी विदेशी मुद्रा में नोट्स, अमेरिकी डॉलर में बॉन्ड्स या अन्य कर्ज प्रतिभूतियों के माध्यम से यह राशि जुटाएगी। इस संबंध में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है।
कंपनी ने बताया कि वह अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय संस्थानों से टर्म लोन लेगी। इसके साथ ही, कंपनी अपने कर्ज प्रतिभूतियों को सुरक्षित करने के लिए जरूरत के अनुसार सिक्योरिटी भी बना सकती है और भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के तहत हेजिंग कॉन्ट्रैक्ट्स भी कर सकती है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
कर्ज प्रतिभूतियां सुरक्षित या असुरक्षित, रेटेड या बिना रेटिंग वाली हो सकती हैं और इन्हें भारत या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट या अनलिस्ट किया जा सकता है। यह राशि पब्लिक इश्यू या निजी प्लेसमेंट के जरिए, एक या अधिक किश्तों में, प्राथमिक आवंटन के आधार पर जुटाई जा सकती है। पात्र निवेशकों में गैर-निवासी योग्य संस्थागत खरीदार, वित्तीय संस्थान, बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, पंजीकृत कंपनियां, म्यूचुअल फंड, व्यक्ति, ट्रस्टी और अन्य संस्थाएं शामिल हैं, जिन्हें कानून द्वारा अनुमति दी गई है।
निदेशक मंडल ने “मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन एंड शेयर ट्रांसफर कमेटी (MAS कमेटी)” को कर्ज जुटाने से जुड़े सभी कामों की जिम्मेदारी दी है, जिसमें फंड जुटाने से संबंधित अन्य काम भी शामिल हैं। इससे पहले, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ₹1,972 करोड़ की समेकित आय और ₹140 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।