facebookmetapixel
भारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIF

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर $200 मिलियन तक का कर्ज बॉन्ड जारी कर जुटाएगी

कंपनी ने बताया कि वह अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय संस्थानों से टर्म लोन लेगी।

Last Updated- October 09, 2024 | 5:22 PM IST
IRB

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स लिमिटेड (IRB Infra) ने $200 मिलियन तक का कर्ज जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी विदेशी मुद्रा में नोट्स, अमेरिकी डॉलर में बॉन्ड्स या अन्य कर्ज प्रतिभूतियों के माध्यम से यह राशि जुटाएगी। इस संबंध में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है।

कंपनी ने बताया कि वह अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय संस्थानों से टर्म लोन लेगी। इसके साथ ही, कंपनी अपने कर्ज प्रतिभूतियों को सुरक्षित करने के लिए जरूरत के अनुसार सिक्योरिटी भी बना सकती है और भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के तहत हेजिंग कॉन्ट्रैक्ट्स भी कर सकती है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

कर्ज प्रतिभूतियां सुरक्षित या असुरक्षित, रेटेड या बिना रेटिंग वाली हो सकती हैं और इन्हें भारत या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट या अनलिस्ट किया जा सकता है। यह राशि पब्लिक इश्यू या निजी प्लेसमेंट के जरिए, एक या अधिक किश्तों में, प्राथमिक आवंटन के आधार पर जुटाई जा सकती है। पात्र निवेशकों में गैर-निवासी योग्य संस्थागत खरीदार, वित्तीय संस्थान, बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, पंजीकृत कंपनियां, म्यूचुअल फंड, व्यक्ति, ट्रस्टी और अन्य संस्थाएं शामिल हैं, जिन्हें कानून द्वारा अनुमति दी गई है।

निदेशक मंडल ने “मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन एंड शेयर ट्रांसफर कमेटी (MAS कमेटी)” को कर्ज जुटाने से जुड़े सभी कामों की जिम्मेदारी दी है, जिसमें फंड जुटाने से संबंधित अन्य काम भी शामिल हैं। इससे पहले, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ₹1,972 करोड़ की समेकित आय और ₹140 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

First Published - October 9, 2024 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट