facebookmetapixel
सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरीफेड रेट कट की उम्मीद और अमेरिका-चीन वार्ता से शेयर बाजार में जोशनए खाते खोलने में पैसिव ने ऐक्टिव फंडों को पीछे छोड़ाचुनौतियों के बावजूद मजबूत वृद्धि की उम्मीद: वित्त मंत्रालयवोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार कर सकेगी एजीआर बकाया की समीक्षाबुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयन

Interim Budget 2024 Review: रबी की फसल का पड़ेगा असर, ग्रामीण मांग के मुताबिक तैयार हो रहा FMCG सेक्टर

उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़ी कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि लखपति दीदी, पीएम आवास योजना और पीएम मुद्रा ऋण से ग्रामीण खपत बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन इसमें वक्त लगेगा।

Last Updated- February 04, 2024 | 8:57 PM IST
उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों को बिक्री में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद Consumer goods companies expected to continue increasing sales

रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं (FMCG) की ग्रामीण मांग अगले 6 महीने में बढ़ने की संभावना है, क्योंकि रबी की फसल शानदार रहने की उम्मीद की जा रही है। वहीं बजट में की गई घोषणाओं से भी दूरस्थ इलाकों में एक समय के बाद मांग बढ़ने की संभावना है।

उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़ी कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि लखपति दीदी, पीएम आवास योजना और पीएम मुद्रा ऋण से ग्रामीण खपत बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन इसमें वक्त लगेगा।

अदाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) आंग्शु मलिक ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘ग्रामीण खपत को लेकर बजट बहुत सकारात्मक है। बहरहाल अगले 6 महीने में स्थिति कैसी रहती है यह रबी की फसल पर निर्भर होगा। अगर फसल अच्छी रहती है तो निश्चित रूप से मांग तेज होगी।’

मलिक ने कहा कि अगर 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच बेमौसम भारी बारिश नहीं होती है, तो गेहूं और सरसों का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है।

पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। शाह ने कहा, ‘रबी सीजन का औसत रकबा बढ़ा है और इसका लाभ मिलेगा। बजट में की गई घोषणाओं का असर होगा, लेकिन एक वक्त के बाद ही ऐसा होगा। बजट में की गई घोषणाओं से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और पूंजीगत व्यय ज्यादा होने से रोजगार मिलेगा। इसका परिणाम दीर्घावधि के हिसाब से नजर आएगा।’

देश की सबसे बड़ी शेविंग क्रीम कंपनी वी-जॉन के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) विमल पांडे ने कहा कि इस समय बाजार में नकदी का संकट है और रबी की फसल की कटाई के बाद स्थिति में कुछ सुधार की संभावना है। पांडे का मानना है कि चुनाव तक हाथ तंग रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘ग्रामीण बाजार बेहतर नहीं जा रहे हैं, लेकिन रबी की फसल की कटाई के बाद अभी चल रहे दबाव से कुछ राहत मिलेगी।’

मार्केट रिसर्च फर्म नील्सन आईक्यू (NIQ) के कंज्यूमर हेड रूजवेल्ट डिसूजा ने कहा कि आवास, शिक्षा, पर्यटन और ऋण योजनाओं के माध्यम से जीवन स्तर सुधारने की कवायद उपभोक्ताओं पर जोर और औद्योगिक उन्नति को रेखांकित करती है।

First Published - February 4, 2024 | 8:07 PM IST

संबंधित पोस्ट