facebookmetapixel
राहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूती

Infosys Q3 results: इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़ा, आय में भी 20 फीसदी का इजाफा

Last Updated- January 12, 2023 | 5:26 PM IST
Infosys Q4 Results

देश की दिग्गज  सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) का दिसंबर तिमाही (Q3) का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया ।

इन्फोसिस की दिसंबर तिमाही की एकीकृत आय (consolidated revenue) 20 फीसदी बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने पूरे साल के लिए राजस्व वृद्धि  का अनुमान (revenue guidance) बढ़ाकर 16-16.5 फीसदी कर दिया है। यह आंकड़ा पहले 15-16 फीसदी था।

वहीं वित्त वर्ष 2022-2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBIT मार्जिन 21.5 फीसदी रही जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 23.5 फीसदी रहा था ।

इन्फोसिस की तीसरी तिमाही में डॉलर आय $465.9 करोड़ रही। जबकि कंपनी की डॉलर आय रेवेन्यू ग्रोथ 2.3 फीसदी रही ।

इन्फोसिस का परिणाम लाभ और आय, दोनों लिहाज से विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘स्थिर मुद्रा के लिहाज से अधिकांश कारोबारी क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में सालाना वृद्धि दो अंकीय रही।’’ इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद बदलाव और परिचालन भागीदार के रूप में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में हमारी आय वृद्धि मजबूत रही। डिजिटल व्यवसाय और मुख्य सेवाएं, दोनों बढ़ रहे हैं। यह ग्राहकों के लिए हमारी मजबूत प्रासंगिकता, डिजिटल, क्लाउड और ऑटोमेशन क्षमताओं पर आधारित उद्योग और हमारे कर्मचारियों के अविश्वसनीय समर्पण को दर्शाता है।”

First Published - January 12, 2023 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट