देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) का दिसंबर तिमाही (Q3) का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया ।
इन्फोसिस की दिसंबर तिमाही की एकीकृत आय (consolidated revenue) 20 फीसदी बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने पूरे साल के लिए राजस्व वृद्धि का अनुमान (revenue guidance) बढ़ाकर 16-16.5 फीसदी कर दिया है। यह आंकड़ा पहले 15-16 फीसदी था।
वहीं वित्त वर्ष 2022-2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBIT मार्जिन 21.5 फीसदी रही जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 23.5 फीसदी रहा था ।
इन्फोसिस की तीसरी तिमाही में डॉलर आय $465.9 करोड़ रही। जबकि कंपनी की डॉलर आय रेवेन्यू ग्रोथ 2.3 फीसदी रही ।
इन्फोसिस का परिणाम लाभ और आय, दोनों लिहाज से विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘स्थिर मुद्रा के लिहाज से अधिकांश कारोबारी क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में सालाना वृद्धि दो अंकीय रही।’’ इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद बदलाव और परिचालन भागीदार के रूप में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में हमारी आय वृद्धि मजबूत रही। डिजिटल व्यवसाय और मुख्य सेवाएं, दोनों बढ़ रहे हैं। यह ग्राहकों के लिए हमारी मजबूत प्रासंगिकता, डिजिटल, क्लाउड और ऑटोमेशन क्षमताओं पर आधारित उद्योग और हमारे कर्मचारियों के अविश्वसनीय समर्पण को दर्शाता है।”