facebookmetapixel
NBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 पर

Infosys Q3 results: इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़ा, आय में भी 20 फीसदी का इजाफा

Last Updated- January 12, 2023 | 5:26 PM IST
Infosys Q4 Results

देश की दिग्गज  सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) का दिसंबर तिमाही (Q3) का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया ।

इन्फोसिस की दिसंबर तिमाही की एकीकृत आय (consolidated revenue) 20 फीसदी बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने पूरे साल के लिए राजस्व वृद्धि  का अनुमान (revenue guidance) बढ़ाकर 16-16.5 फीसदी कर दिया है। यह आंकड़ा पहले 15-16 फीसदी था।

वहीं वित्त वर्ष 2022-2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBIT मार्जिन 21.5 फीसदी रही जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 23.5 फीसदी रहा था ।

इन्फोसिस की तीसरी तिमाही में डॉलर आय $465.9 करोड़ रही। जबकि कंपनी की डॉलर आय रेवेन्यू ग्रोथ 2.3 फीसदी रही ।

इन्फोसिस का परिणाम लाभ और आय, दोनों लिहाज से विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘स्थिर मुद्रा के लिहाज से अधिकांश कारोबारी क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में सालाना वृद्धि दो अंकीय रही।’’ इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद बदलाव और परिचालन भागीदार के रूप में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में हमारी आय वृद्धि मजबूत रही। डिजिटल व्यवसाय और मुख्य सेवाएं, दोनों बढ़ रहे हैं। यह ग्राहकों के लिए हमारी मजबूत प्रासंगिकता, डिजिटल, क्लाउड और ऑटोमेशन क्षमताओं पर आधारित उद्योग और हमारे कर्मचारियों के अविश्वसनीय समर्पण को दर्शाता है।”

First Published - January 12, 2023 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट