सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने आज आभासी रूप से आयोजित अपनी 43वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान शेयरधारकों को बताया कि वर्तमान में इन्फोसिस अपने ग्राहकों के लिए 225 से अधिक जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जेनएआई) कार्यक्रमों पर काम कर रही है।
नीलेकणी ने कहा कि इन्फोसिस ने अपनी सभी सेवा लाइनों में जेनएआई घटकों को एकीकृत किया है और अपने ग्राहकों के लिए प्रभाव पैदा करने के वास्ते 25 प्लेबुक विकसित की हैं। उन्होंने कहा ‘हमारे ग्राहक इसे इन्फोसिस कोबाल्ट में क्लाउड क्षमताओं के साथ जोड़ रहे हैं ताकि उन्हें एआई को बढ़ाने में मदद मिल सके।’
इस साल की शुरुआत में कंपनी ने 3.4 करोड़ डॉलर में सेमीकंडक्टर डिजाइन फर्म इनसेमी और जर्मनी स्थित ईआरऐंडडी सेवा प्रदाता का 48 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था। नीलेकणी ने कहा ‘एआई में तेजी से वृद्धि करने और इन्फोसिस की चिप-टु-क्लाउड रणनीति को रफ्तार देने के लिए कंपनी ने प्रमुख सेमीकंडक्टर डिजाइन सेवा प्रदाता इनसेमी का अधिग्रहण किया है।
इन्फोसिस ने आधार से लेकर ऊपर तक डोमेन संबंधित दमदार उद्यम एआई क्षमताओं का निर्माण किया है। हमने उद्योग की विशिष्ट चुनौतियों को हल करने के लिए एआई उद्योग के 23 ब्लूप्रिंट तैयार किए हैं।’
उन्होंने कहा ‘इंजीनियरिंग आरऐंडडी सेवा फर्म इन-टेक जैसे रणनीतिक अधिग्रहणों के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी से भी इसे मदद मिली है। इन्फोसिस टोपाज और इनसेमी की सेमीकंडक्टर विशेषज्ञता के साथ इससे इन्फोसिस को सॉफ्टवेयर आधारित वाहनों में स्वचालन नवाचार के अगले चरण के लिए गहरी क्षमताओं का सृजन करने में मदद मिलेगी।’
भविष्य की अधिग्रहण योजनाओं के संबंध में एक शेयरधारक के सवाल का जवाब देते हुए इन्फोसिस के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी सास (सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस) और एंटरप्राइज क्लाउड के क्षेत्रों में सही रणनीतिक, वित्तीय और सांस्कृतिक सटीकता के साथ अधिग्रहण का मूल्यांकन कर रही है।
पिछले साल इन्फोसिस ने अपने डिजिटल बदलावों की पहलों को तेज करने और एआई का इस्तेमाल करने वाले अपने ग्राहकों के लिए अधिक मूल्य का निर्माण करने में मदद करने के लिए अग्रणी नॉर्डिक ऋणदाता डैंसके बैंक के साथ 45.4 करोड़ डॉलर का पांच वर्षीय सौदा किया था। इस सौदे के तहत इसने बेंगलूरु में ऋणदाता के आईटी केंद्र का अधिग्रहण किया, जिसमें 1,400 लोग कार्यरत हैं।
नीलेकणी ने कहा कि इससे कंपनी के समग्र डिजिटल प्रतिभा पूल को और मजबूत करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि इन्फोसिस ने स्थापित जेनएआई वाली प्रतिभा की नियुक्ति के साथ-साथ मौजूदा इंजीनियरिंग प्रतिभा के तेजी से कौशल विकास करने में महत्वपूर्ण निवेश किया है। उन्होंने कहा ‘हमारे पास जेनरेटिव एआई के क्षेत्रों में प्रशिक्षित 2,50,000 से अधिक कर्मचारी हैं। इन्फोसिस वैश्विक स्तर पर गिटहब को-पायलट अपनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।