प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
पीरामल फाइनैंस ने शुक्रवार को कहा कि वह श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में अपनी पूरी 14.72 प्रतिशत हिस्सेदारी सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) लिमिटेड को 600 करोड़ रुपये में बेचेगी। सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स असल में सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स पीटीवाई की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी है। यह दक्षिण अफ्रीकी मुख्यालय वाले प्रमुख अफ्रीकी वित्तीय सेवा समूह सनलाम ग्रुप का हिस्सा है।
ऋणदाता ने कहा कि यह लेनदेन 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाली तिमाही में पूरा हो जाने की उम्मीद है। सौदा भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) सहित संबंधित नियामकीय मंजूरियों के बाद ही पूरा होगा। उसने कहा कि लेनदेन से प्राप्त रकम उसकी बैलेंस शीट को और मजबूत करेगी।
Also Read: जापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेश
ऋणदाता ने कहा कि श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचना गैर प्रमुख संपत्तियों से धन जुटाने की योजना के अनुरूप है। ऋणदाता ने कहा कि वह अपनी अन्य गैर प्रमुख संपत्तियों से धन जुटाना जारी रखेगा।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के प्रमोटर संयुक्त रूप से श्रीराम ग्रुप (श्रीराम कैपिटल के माध्यम से) और दक्षिण अफ्रीकी सनलाम ग्रुप हैं। इसमें श्रीराम कैपिटल सबसे बड़ी शेयरधारक है, जिसके पास लगभग 47 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और सनलाम के पास करीब 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। लेनदेन के बाद जीवन बीमा कंपनी में में सनलाम ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 37.72 प्रतिशत हो जाएगी।