facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन करेगी योगी सरकार 

Last Updated- January 10, 2023 | 8:01 PM IST
UP CM Yogi

उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए विदेशों और देश के कई राज्यों में रोड शो करने बाद योगी सरकार अब प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर भी इसका आयोजन करेगी। अगले सप्ताह से प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो की शुरुआत होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 15 जनवरी के 2 फरवरी के बीच इन रोड शो का आयोजन करेगा। प्रदेश के आठ प्रमुख मंडलों के मुख्यालयों पर यह रोड शो आयोजित होंगे। इसके लिए विभिन्न औद्योगिक संगठनों से सहयोग लिया जाएगा।

यूपीसीडा अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) के मद्देनजर निवेश के इच्छुक उद्यमियों, कारोबारियों और औद्योगिक समूहों से एमओयू साइन करने के लिए अब मंडल मुख्यालयों पर रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर मंडल मुख्यालयों पर रोड शो के आयोजन का फैसला किया है। प्रत्येक रोड शो के मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले ही उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को एक लाख करोड़ रुपए के निवेश का संशोधित लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य की पूर्ति पहले ही की जा चुकी है। तमाम बड़े औद्योगिक समूहों ने निवेश के लिए प्राधिकरण प्रबंधन से एमओयू साइन कर लिया है।

यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी का कहना है कि यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार एकड़ से अधिक का लैंड बैंक हैं। हम अब तक विभिन्न संस्थानों से 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े एमओयू कर चुके हैं। उन्ने कहा कि प्राधिकरण के पास एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है।

यूपीसीडा के मुताबिक सबसे पहले 15 जनवरी को प्रयागजराज मंडल में, 16 जनवरी को वाराणसी मंडल और 19 जनवरी को आगरा मंडल में रोड शो का आयोजन होगा। जबकि मेरठ मंडल में 20 जनवरी, कानपुर मंडल में 22 जनवरी व 23 जनवरी को अयोध्या मंडल में निवेशकों की जुटान होगी। बरेली मंडल में रोड शो 24 जनवरी को और झांसी मंडल में 2 फरवरी को आयोजित होगा।

विदेशों में बीते महीने रोड शो की सफलता के बाद प्रदेश सरकार इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में रोड शो का आयोजन कर रही है। हाल ही में मुंबई व चेन्नई में रोड शो आयोजित किए गए थे।

First Published - January 10, 2023 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट