facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

ऑटो क्षेत्र में महिलाएं: वेतन कम, चोट का खतरा अधिक

चोटों के साथ वेतन में भारी विसंगति की चुनौती से भी जूझ रहीं ऑटो क्षेत्र से जुड़ीं महिलाएं

Last Updated- January 02, 2025 | 10:35 PM IST
Auto sales July 2025

पिछले पांच वर्षों के दौरान ऑटो क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को चोट लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा मामले काम के दौरान उंगलियां कटने या दबाव पड़ने पर उनके पंजे से अलग होने के सामने आए हैं। सेफ इन इंडिया फाउंडेशन (एसआईआईएफ) की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में केवल 19 महिलाओं के साथ ऐसे हादसे हुए थे, वहीं 2024 में इनकी संख्या कई गुना बढ़कर 321 दर्ज की गई। यही नहीं, इस अवधि में अन्य प्रकार की चोटों में 8 से बढ़कर 126 तक की वृद्धि हुई है। यह फाउंडेशन ऑटो सेक्टर के कर्मचारियों पर पिछले छह साल से अध्ययन रिपोर्ट जारी कर रही है।

‘क्रश इंजरीज’ नाम से प्रकाशित इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अधिकांश महिलाएं पावर प्रेस जैसी खतरनाक मशीनरी को चलाने के दौरान घायल और विकलांग हो रही हैं। सुरक्षा चिंताओं के अलावा यहां कार्यरत महिलाओं के समक्ष दूसरी चुनौती आर्थिक असमानता की है। ऑपरेटर और हेल्पर जैसे पदों पर कार्यरत बड़ी संख्या में महिलाओं को 9,000 रुपये प्रति माह से कम मेहनताना मिलता है। पुरुषों के मुकाबले यह बहुत कम है। पुरुष और महिला दोनों तरह के कर्मचारियों को 10,001 से 15,000 रुपये प्रति माह तनख्वाह मिलती है। इस क्षेत्र में 42 प्रतिशत महिलाएं और 58 प्रतिशत पुरुष ऑपरेटर के तौर पर कार्य करते हैं जबकि 30 महिलाएं और 44 प्रतिशत पुरुष हेल्पर हैं।

दोनों तरह के पदों पर महिलाओं और पुरुषों के वेतन में अंतर है। ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 18 प्रतिशत महिलाओं का वेतन 8,001 से 9,000 रुपये के बीच है जबकि केवल 7 पुरुष ही इस दायरे में वेतन पाते हैं। इसी प्रकार हेल्पर के मामले में 29 प्रतिशत महिलाओं को 8,001 से 9,000 रुपये के बीच वेतन मिलता है जबकि इसी पद पर इतना वेतन पाने वाले पुरुषों का आंकड़ा 20 प्रतिशत है। यही नहीं, हेल्पर और ऑपरेटर पदों पर 8000 रुपये से कम वेतन पाने वालों में भी महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले बहुत अधिक है।

वेतन में यह विसंगति उस लिहाज से बहुत मायने रखती है जब गंभीर चोट के मामले सीधे आय के स्तर से जुड़े हैं। रिपोर्ट में पता चला है कि कम वेतन वाले, अकुशल और कम पढ़े-लिखे कर्मचारी उन कर्मचारियों के मुकाबले अधिक चोटों का शिकार होते हैं, जो अधिक पढ़े-लिखे, कुशल और अच्छा वेतन पाते हैं।

रिपोर्ट में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि जिन कर्मचारियों को 8,000 रुपये या इससे कम मिलते हैं, उनकी उंगलियां कटने का औसत 2.27 है जबकि 20,000 रुपये से अधिक वेतन वाले कर्मचारियों में इस तरह की चोट का औसत 1.54 है। जो कर्मचारी केवल पांचवीं तक पढ़े हैं, उनकी औसतन 2.23 उंगलियां काम के दौरान कटीं जबकि डिप्लोमाधारी कर्मियों का औसत 1.72 उंगली पाया गया है।

First Published - January 2, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट