facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

गैर PLI विनिर्माताओं के लिए होगा आसान वीजा नियम

PLI योजना के तहत 14 क्षेत्र आते हैं। इनमें मोबाइल फोन, ड्रोन, व्हाइट गुड्स, दूरसंचार, कपड़ा, वाहन, स्पेशलिटी स्टील, दवाएं आदि शामिल हैं।

Last Updated- July 04, 2024 | 10:29 PM IST
PLI भुगतान में देर पर चेताया, समिति ने की योजनाओं की समीक्षा, Warned on delay in PLI payment, committee reviewed the schemes

सरकार उत्पादन प्रोत्साहन से जुड़ी योजना (पीएलआई) के तहत लाभ प्राप्त न करने वाली कंपनियों के लिए भारतीय कारोबारी वीजा आवेदन की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए काम कर रही है। उन कंपनियों को भी आसान वीजा का फायदा दिलाने का उद्देश्य है जिन्हें पीएलआई का फायदा तो नहीं मिल रहा, लेकिन जिन्होंने इस स्कीम के तहत आने वाले 14 क्षेत्रों में विनिर्माण इकाइयां स्थापित की हैं।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया, ‘हम पीएलआई योजना के लाभार्थियों के लिए प्रक्रिया को दुरुस्त कर चुके हैं। हम इसका विस्तार इसी तरह के अन्य रणनीतिक क्षेत्रों के गैर पीएलआई लाभार्थियों के लिए कर रहे हैं।

हम पीएलआई क्षेत्र की ही तरह गैर पीएलआई लाभार्थियों के लिए प्रक्रिया को सुचारु बना रहे हैं।’ सिंह ने बताया, ‘इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं किया गया है लेकिन हम इस दिशा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि इसे अच्छे ढंग से अंजाम दिया जाएगा। वीजा का मामला गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से जुड़ा हुआ है।’

पीएलआई योजना के तहत 14 क्षेत्र आते हैं। इनमें मोबाइल फोन, ड्रोन, व्हाइट गुड्स, दूरसंचार, कपड़ा, वाहन, स्पेशलिटी स्टील, दवाएं आदि शामिल हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस सप्ताह की शुरुआत में बिज़नेस स्टैंडर्ड को जानकारी दी थी कि सरकार पीएलआई योजना को सुचारू ढंग से लागू करने के लिए चीन ही नहीं बल्कि किसी भी देश से तकनीकविदों के वीजा संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

उद्योग जगत विनिर्माण परियोजनाओं में शामिल चीनी वेंडर के वीजा प्रक्रिया संबंधित बाधाओं को दूर करने के लिए सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहा है। कंपनियों को विशेष रूप से पीएलआई योजना के तहत कलपुर्जों के विनिर्माण से लेकर मशीनरी की स्थापना या मरम्मत तक के क्षेत्रों में वीजा बाधाओं के कारण उत्पादकता में अवरोध का सामना करना पड़ रहा है।

कई मंत्रालयों और सरकारी विभागों ने चीन के विशेषज्ञों और तकनीकविदों के वीजा संबंधित लंबित मसले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है। डीपीआईआईटी विदेश मंत्रालय के साथ इस मामले पर समन्वय कर रहा है।

एफडीआई नियम होंगे और उदार

सिंह ने बताया कि सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को और उदार बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और इस बारे में आंतरिक तौर पर विचार-विमर्श जारी है। हालांकि उन्होंने उन क्षेत्रों का खुलासा नहीं किया जिनमें एफडीआई मानदंडों को उदार किया जाना है।

First Published - July 4, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट