facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ बॉलीवुड के लिए शानदार रहा यह साल!

यह साल बॉलीवुड के लिए शानदार ब्लॉकबस्टर वाला साल साबित हुआ है।

Last Updated- December 13, 2023 | 3:18 PM IST
box office collection 2022

यह साल बॉलीवुड के लिए शानदार ब्लॉकबस्टर वाला साल साबित हुआ है। फिल्म निर्माताओं ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महामारी से पहले की कमाई का 2019 का आंकड़ा पार कर लिया और 11,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की।

इस साल के अंत तक बॉक्स ऑफिस की कमाई में 10 फीसदी से और अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है, यानी संभव है कि कमाई में 1,100 करोड़ रुपये और जुड़ जाएं।

उद्योग के अनुमान के मुताबिक वर्ष 2022 में बॉक्स ऑफिस की कमाई महामारी से पहले के स्तर से थोड़ी कम करीब 10,600 करोड़ रुपये थी। पूरे साल सिनेमाघरों में जाने वाले दर्शकों का औसत फीसदी 2019 के मुकाबले 5 फीसदी से कम रहा, मगर उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि अगले साल यह समान स्तर पर पहुंच सकता है। कमाई में हुई बढ़ोतरी की दो वजहें थीं।

पहली बार चार फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की जो बॉलीवुड के लिए रिकॉर्ड है। इनमें रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ जल्द ही इस आंकड़े को छू सकती है (10 दिसंबर तक इस फिल्म ने 432 करोड़ रुपये की कमाई की थी)। इसके अलावा शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’ व ‘जवान’ के अलावा देओल बंधुओं की फिल्म ‘गदर 2’ ने शानदार कमाई की।

अगर 2022 के आखिर में आई ‘अवतार’ फिल्म के आंकड़े भी जोड़ लिए जाएं जिसने 2023 में भी कमाई की थी तब इसमें 390 करोड़ रुपये और जुड़ जाएंगे। इस तरह बॉक्स ऑफिस कमाई में इन 5 फिल्मों का योगदान करीब 2,600 करोड़ रुपये होगा। वर्ष 2022 में केवल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ही 500 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंचती हुई दिखी जिसने 434 करोड़ रुपये की कमाई की।

इस वर्ष घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों ने ही कुल 3,300 करोड़ रुपये की कमाई की जो पिछले साल की 2,400 करोड़ रुपये की कमाई से कहीं ज्यादा है। मल्टीप्लेक्स के टिकट की कीमतों में औसतन 7.5 फीसदी और 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई जिससे निर्माताओं और थियेटर मालिकों को कमाई करने के ज्यादा मौके मिले।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) के अध्यक्ष और पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘फिल्मों के लिहाज से यह साल शानदार रहा है क्योंकि पहले कभी चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को नहीं छुआ था। पहले हम साल में एक फिल्म के 300 करोड़ रुपये की कमाई का जश्न मनाया करते थे। फिल्म उद्योग की बॉक्स ऑफिस कमाई, 2019 के शीर्ष स्तर से 10 फीसदी अधिक है। यह रुझान 2024 में भी बना रहेगा।’

उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद सिनेमाघरों में जाने वाले दर्शकों की दर वर्ष 2019 के स्तर तक नहीं पहुंची है। 2022 में इनकी संख्या 15 फीसदी कम थी लेकिन यह अंतर अब कम होकर चालू वर्ष 2023 में महज 5 फीसदी रह गया है।

इसकी वजह यह भी है कि मांग को देखते हुए थियेटरों की क्षमता भी बढ़ाई गई। एक अनुमान के मुताबिक 2023 के चालू वर्ष में 200-250 नई स्क्रीन जोड़ी गईं, हालांकि पीवीआर जैसी कुछ मल्टीप्लेक्स चेन ने अपने स्क्रीन की संख्या (करीब 50 स्क्रीन बंद) कम की है। लेकिन उद्योग को उम्मीद है कि वर्ष 2024 में दर्शकों की तादाद 2019 के स्तर को पार कर लेगी।

First Published - December 12, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट