उद्योग

मुकेश अंबानी समेत दुनिया के सबसे अमीर लोगों की घटी 13.4 अरब डॉलर की संपत्ति, Amazon के जेफ बेजोस को करारा झटका

Elon Musk और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर फ्रांसीसी अरबपति Bernard Arnault की संपत्ति में भी क्रमशः 6.57 बिलियन डॉलर और 1.21 बिलियन डॉलर की गिरावट आई।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 03, 2024 | 8:14 PM IST

Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के सबसे अमीर अरबपति उद्योगपतियों की लिस्ट जारी करने वाले ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स ने बड़ी खबर दी है। इसने बताया कि एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस ने एक दिन के अंदर यानी शुक्रवार को 15.2 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी। अगर रुपये के लिहाज से इसे देखें तो जेफ बेजोस को सिर्फ एक दिन में 1,256,510,265,000 रुपये का नुकसान हुआ है। बता दें कि बेजोस एलन मस्क (Elon Musk) के बाद दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं।

जेफ बेजोस के साथ ही साथ अन्य अरबपतियों की संपत्ति यानी नेटवर्थ भी जबरदस्त गिरी। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों को देखा जाए तो लगातार टॉप 22 अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट आई है। इंडेक्स में बताया गया कि दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति से 134 बिलियन डॉलर (13,400 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है।

क्यों आई जेफ बेजोस समेत अन्य अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट

गौरतलब है कि शुक्रवार का दिन ग्लोबल मार्केट के लिए काफी निराशा भरा रहा था। अमेरिका में बेरोजगारी दर का साप्ताहिक आंकड़ा कमजोर आने के बाद भारत समेत दुनियाभर के बाजारों को गिरावट का सामना करना पड़ा था। अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक 100 इंडेक्स 2.4 फीसदी गिर गया था।

इस दौरान Amazon के शेयरों में भी 8.8 फीसदी की गिरावट आई, जिससे जेफ बेजोस की संपत्ति 15.2 बिलियन डॉलर यानी 1,520 करोड़ डॉलर घटकर 191.5 बिलियन डॉलर हो गई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ने बताया कि जेफ बेजोस इस साल लगातार Amazon के शेयर बेच रहे हैं। उन्होंने फरवरी में नौ ट्रेडिंग दिनों में लगभग 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, यह बेजोस का एक दिन में तीसरा सबसे बड़ा नुकसान है। इससे पहले केवल 4 अप्रैल 2019 को उनकी नेटवर्थ में मैकेंजी बेजोस (MacKenzie Bezos) के साथ तलाक के निपटान (divorce settlement) के बाद 36 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी। उस समय तलाक के निपटान के रूप में मैकेंजी ने जेफ बेजोस की करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम ली थी। और फिर 29 अप्रैल, 2022 को Amazon के शेयर 14 फीसदी की गिरकर 124.28 अरब डॉलर पर पहुंच गए थे, उस दिन जेफ बेजोस को दूसरी बार सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।

निवेशक इस साल ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ज्यादा मुनाफा या बाजार के बहुत ज्यादा कंसंट्रेट हो जाने से घबरा गए हैं। Amazon के शेयरों में गिरावट अप्रैल 2022 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। यह तब देखने को मिली, जब कंपनी के एक अर्निंग कॉल में यह कहने कहा गया कि वह AI पर बड़ा खर्च जारी रखेगी, भले ही शॉर्ट टर्म में यानी थोड़े समय के लिए उसके मुनाफे पर असर पड़े।

ब्लूमबर्ग ने बताया कि नुकसान के मामले में जेफ बेजोस तो सबसे आगे हैं ही, लेकिन अगर दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति को भी मिला दिया जाए तो 134 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।

ग्लोबल मार्केट के गिरने से अन्य अरबपतियों, जैसे- एलन मस्क (Elon Musk) और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) की संपत्ति में भी क्रमशः 6.57 बिलियन डॉलर और 1.21 बिलियन डॉलर की गिरावट आई।

टॉप-5 अरबपतियों में बाकी के क्या हाल

इस दौरान दुनिया के चौथे सबसे अमीर उगद्योगपति और मेटा (Meta) के फाउंडर मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की नेटवर्थ 3.39 बिलियन डॉलर घटकर 174 बिलियन डॉलर हो गई तो वहीं पांचवे सबसे अमीर उद्योगपति और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ( Bill Gates) की नेटवर्थ 1.95 बिलियन डॉलर घटकर 155 बिलियन डॉलर हो गई।

भारत के अदाणी-अंबानी भी इस लिस्ट में शामिल

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में 11वें नंबर के दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को इस दौरान 1.20 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और उनकी नेटवर्थ घटकर 113 बिलियन डॉलर हो गई।

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के तुरंत बाद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन (Adani Group Chairman) गौतम अदाणी का नंबर आता है। 12वें सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी की संपत्ति भी 1.34 बिलियन डॉलर घटकर 110 बिलियन डॉलर हो गई।

First Published : August 3, 2024 | 3:04 PM IST