facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

कम उत्पादन और गिरते मूल्य से चाय संघ चिंतित

ITA ने टी बोर्ड के आंकड़ों का हवाला देकर बताया कि जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान भारत के सभी नीलामी केंद्रों में चाय के दाम गिरने का रुझान है।

Last Updated- May 10, 2024 | 9:18 AM IST
Dhunseri tea
Representative Image

भारतीय चाय उद्योग की चिंताएं कम उत्पादन के साथ गिरते दाम से बढ़ गई हैं। नामचीन निकाय भारतीय चाय संघ (आईटीए) ने गुरुवार को बताया कि असम की ब्रह्मपुत्र घाटी और पश्चिम बंगाल में बढ़ते तापमान और अपर्याप्त बारिश के कारण उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसके अलावा अप्रैल के पूरे महीने में असम की बराक घाटी के कई चाय बागानों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़ने से क्षेत्र में दूसरे सत्र के उत्पादन और कुल उत्पादन घटने की चिंताएं हैं।

संघ ने टी बोर्ड के आंकड़ों के हवाले से कहा कि जनवरी – मार्च 2024 के दौरान उत्तर भारत में चाय का उत्पादन 2.1 करोड़ किलोग्राम और पूरे देश में उत्पादन 1.3 करोड़ किलोग्राम से अधिक गिरा है। हालांकि आंकड़ों के अनुसार दक्षिण भारत में जनवरी से मार्च की अवधि में चाय का उत्पादन बढ़ा। गिरते उत्पादन के साथ चाय के दाम गिरने के रुझानों ने स्थिति और खराब कर दी।

यह भी पढ़ें: RBI ने 10,512 करोड़ रुपये के बॉन्ड की पुनर्खरीद की

आईटीए ने टी बोर्ड के आंकड़ों का हवाला देकर बताया कि जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान भारत के सभी नीलामी केंद्रों में चाय के दाम गिरने का रुझान है। इससे चाय के उत्पादकों पर वित्तीय दबाव बढ़ गया है। जनवरी से मार्च 2024 के दौरान चाय का नीलामी मूल्य 128.12 रुपये प्रति किलोग्राम था।

First Published - May 10, 2024 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट