नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के कारोबार वाला टाटा समूह ब्रांड फाइनैंस 2024 के शीर्ष 100 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में एकमात्र भारतीय ब्रांड है। साल 2024 में टाटा की रैंकिंग सुधरकर 64वें स्थान पर हो गई है, जबकि साल 2023 यह 69वें स्थान पर थी। टाटा समूह का कुल मूल्य 28.63 अरब डॉलर रहा है।
यह रैंकिंग ब्रांड फाइनैंस ग्लोबल 500 सूची का हिस्सा है, जिसे बुधवार को दावोस में जारी किया गया है। ग्लोबल 500 रैंकिंग के अनुसार 14 भारतीय कंपनियां इसमें शामिल हैं तथा उनमें से केवल जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और एसबीआई के ब्रांड मूल्य में ही गिरावट देखी गई है।
इस सूची में टाटा समूह के बाद जिन अन्य शीर्ष ब्रांडों का उल्लेख किया गया है, वे हैं – इन्फोसिस (145), एलआईसी (222), एचडीएफसी बैंक (228) और रिलायंस समूह (261)। ब्रांड फाइनैंस ने आईटी सर्विसेज 25, 2024 रैंकिंग भी जारी की।
सूची में एक्सेंचर ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) दूसरे स्थान पर कायम रही और इसका ब्रांड मूल्य दो अरब डॉलर बढ़कर 19.2 अरब डॉलर हो गया। ब्रांड फाइनैंस 2024 की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सेंचर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस तीन शीर्षस्थ आईटी ब्रांड हैं।
एक्सेंचर ने 40.5 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दुनिया का सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड कायम रखा है। टीसीएस की यह वृद्धि काफी हद तक ब्रांड और मार्केटिंग में उसके लगातार निवेश से प्रेरित है। ब्रांड फाइनैंस रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉर्मूला-ई के लिए टीसीएस का प्रायोजन अच्छी मिसाल है।
जगुआर के साथ साझेदारी से न केवल टीसीएस को प्रमुख दर्शकों के बीच प्रचार मिला, जागरूकता और निकटता आई, बल्कि इसने टीसीएस की क्षमताओं के प्रदर्शन के रूप में भी काम किया, प्रतिष्ठा और महत्त्व को भी बढ़ाया है।
इस बीच इन्फोसिस ने वर्ष 2024 में सबसे मूल्यवान आईटी ब्रांड के रूप में तीसरा स्थान हासिल किया। इन्फोसिस ने खुद को प्रमुख आईटी सेवा ब्रांड एक के रूप में स्थापित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसने पिछले पांच वर्षों में आईटी सेवा ब्रांडों के बीच ब्रांड मूल्य में सबसे तेज चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) हासिल की है।
इस साल 9.3 प्रतिशत की खासी वृद्धि के साथ 14.2 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचकर इन्फोसिस अब वैश्विक रूप से तीसरा सबसे मूल्यवान आईटी ब्रांड है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य कार्य अधिकारी सलिल पारेख, जो हाल ही में ब्रांड फाइनैंस ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में आईटी सेवा क्षेत्र में अव्वल मुख्य कार्य अधिकारी के रूप में उभरे हैं, की अगुआई में कंपनी ने बाजार की तेजी से विकसित और चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच लगातार मजबूत ब्रांड मूल्य वृद्धि प्रदान की है।
ब्रांड फाइनैंस के मूल्यांकन निदेशक लोरेंजो कोरुजी ने कहा कि हालांकि आईटी सेवा ब्रांड वैश्विक महामारी में डिजिटल परिवर्तन के दौरान तेजी से फलेफूले, लेकिन व्यापक आर्थिक प्रतिकूल परिस्थितियों, महंगाई और भू-राजनीतिक तनाव के कारण मौजूदा मंदी ने उन्हें अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है।