facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

टैरिफ संकट में बढ़ी परामर्श कंपनियों की मांग, बिग फोर कंपनियों की टीमों में तेजी से हो रहा विस्तार

‘लिबरेशन डे’ वेबिनार में 800 लोगों की मौजूदगी, ट्रंप के शुल्कों पर पूछताछ में जबरदस्त इजाफा; परामर्श विशेषज्ञता की मांग दशकभर रहने की उम्मीद

Last Updated- April 11, 2025 | 10:16 PM IST
Big Four

इस सप्ताह के शुरू में एक बिग फोर कंपनी ने ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ पर वेबिनार किया। हालांकि इस तरह के आयोजनों में आम तौर पर 100 से 200 लोग होते हैं। लेकिन इस वेबिनार में अप्रत्याशित रूप से 800 लोग शामिल हुए। एक दूसरी बिग फोर कंपनी में ट्रंप के शुल्कों के बारे में पूछताछ अप्रैल में बढ़कर सप्ताह की एक दर्जन से अधिक हो गईं। मार्च में यह सप्ताह में एक या दो ही थी। अब परामर्श कंपनी उम्मीद है कि जो पूछताछ पहले सप्ताह में होती थी, वह अब रोजमर्रका हो जाएगी।

केपीएमजी इंडिया में पार्टनर (व्यापार और ग्राहक) हिमांशु तिवारी ने कहा, ‘हमें लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण क्षण है और परामर्श विशेषज्ञता के रूप में अब व्यापार पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। यह बड़ा है और संस्थागत परिवर्तन दर्शाता है। इसके अगले दशक तक चलने की संभावना है। यह बदलाव दशक होगा, न कि केवल व्यवधान वाले वर्ष का।’

शीर्ष परामर्श कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गतिविधियों की मौजूदा रफ्तार और तेज होगी। ज्यादातर देशों के मामले में टैरिफ पर 90 दिन के विराम की वजह से कंपनियों का ध्यान अभी तक इनके असर से जुड़े विश्लेषणों पर केंद्रित रहा है। जवाबी शुल्क 9 अप्रैल से लागू होने थे। ईवाई इंडिया में नैशनल टैक्स लीडर समीर गुप्ता ने कहा, ‘हम कई ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वे इस अनिश्चितता के बीच सामने आ रहे विभिन्न परिदृश्यों के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। कई लोगों को मुश्किल फैसलों का सामना करना पड़ रहा है। वे मौजूदा बातचीत के परिणामों के साथ-साथ अन्य देशों की प्रतिक्रिया पर भी नजर रख रहे हैं।’

चूंकि टैरिफ और व्यापार क्षेत्र में हलचल बढ़ रही है। इसलिए डेलॉयट ने अपने विशेषज्ञों को तीन कारोबारों – वैश्विक कर सलाहकार, अप्रत्यक्ष कर और सेक्टरोल सप्लाई चैन टीमों में लगा दिया है। इसका उद्देश्य दो से तीन सप्ताह के भीतर स्पष्ट और कार्रवाई योग्य समाधान प्रदान करना है।

एक अन्य कंपनी ने टैरिफ की घोषणा के तीन दिन बाद ही चार-सदस्यों वाली टीम का विस्तार 15 तक कर दिया। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसके सदस्यों की संख्या बढ़कर 20 से 25 तक हो जाएगी। ज्यादातर बिग फोर कंपनियां कम समय में अपने व्यापार वाले कार्यक्षेत्रों की क्षमता दोगुनी करने पर विचार कर रही हैं।

First Published - April 11, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट