Steel Prices: अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं या इंफ्रास्ट्रक्चर में पैसा लगाने का प्लान है, तो ये खबर आपके लिए है। रेटिंग एजेंसी CRISIL ने कहा है कि अगर अगले महीने तक स्टील आयात पर सुरक्षा शुल्क (Safeguard Duty) लागू कर दिया गया, तो 2025 में स्टील के दाम आसमान छू सकते हैं।
CRISIL के मुताबिक, वैश्विक बाजार में स्टील के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन भारत में सुरक्षा शुल्क लागू होने पर 4-6% तक दाम बढ़ सकते हैं। CRISIL के डायरेक्टर-रिसर्च विशाल सिंह ने कहा, “घरेलू मिलें नए प्लांट्स की वजह से सप्लाई बढ़ाएंगी, जिससे फ्लैट स्टील के दाम थोड़ा कम हो सकते हैं। लेकिन, 2025 के दाम फिर भी 2024 के औसत से ज्यादा रहेंगे।”
पिछले साल स्टील बाजार में आयात बढ़ने और उपलब्धता ज्यादा होने के कारण दाम गिरे। हॉट-रोल्ड कॉइल (HRC) की कीमतें 9% घटीं। कोल्ड-रोल्ड कॉइल की कीमतें 7% कम हुईं। हालांकि, कोकिंग कोल के दाम गिरने से उत्पादकों को थोड़ी राहत मिली। कोकिंग कोल की कीमतें 12% कम हुईं लेकिन आयरन ओर 9-10% महंगा हो गया। भारत में 2025 में स्टील की मांग 8-9% बढ़ने का अनुमान है। क्योंकि हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में स्टील का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है और इंजीनियरिंग, पैकेजिंग और अन्य क्षेत्रों से भी मजबूत डिमांड है।
चीन में स्टील की मांग 3.5% घटी है। यूरोप, जापान और अमेरिका में भी 2-3% की गिरावट आई है लेकिन भारत और ब्राजील जैसे देशों में मांग में तेजी है। भारत में मांग 11% बढ़ी है, जबकि ब्राजील में 5.6% की तेजी आई है। ऐसे में अगर सुरक्षा शुल्क फरवरी के अंत तक लागू होता है, तो 2025 की पहली छमाही में स्टील के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं। (PTI के इनपुट के साथ)