उद्योग

Smartphone market: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सुस्ती, जनवरी में निर्यात 9.7% गिरा

कमजोर उपभोक्ता मांग और अधिशेष विनिर्माण से बाजार प्रभावित, ऐपल और ओप्पो की बढ़त जारी

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- March 05, 2025 | 10:37 PM IST

भारतीय स्मार्टफोन बाजार सुस्ती का शिकार हो सकता है। इस साल जनवरी के दौरान निर्यात में सालाना हिसाब से 9.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। आईडीसी के अनुसार 2025 के पहले महीने में कुल 1.11 करोड़ स्मार्टफोन ही निर्यात किए गए। आईडीसी ने कहा कि मध्यम और प्रीमियम श्रेणी में नए फोन लॉन्च होने के बावजूद उपभोक्ता मांग कमजोर रही, जिस कारण निर्यात में कमी दर्ज की गई है।

आईडीसी में वरिष्ठ विश्लेषक आदित्य रामपाल ने कहा, ‘इस साल के शुरू में मध्यम और प्रीमियम श्रेणी में कई फोन लॉन्च होने के बावजूद निर्यात में 9.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। कमजोर उपभोक्ता मांग के बीच अधिशेष विनिर्माण के कारण फोन निर्यात के मामले में बाजार जनवरी 2024 के स्तर पर पहुंचने में नाकाम रहा।’

यह गिरावट 2024 की चौथी तिमाही की कमजोर वृद्धि के बाद आई है, जिस दौरान 3.6 करोड़ यूनिट शिपमेंट के साथ 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। लेकिन बाजार गिरने के बावजूद ऐपल लगातार आगे बढ़ा है और इस कंपनी ने सालाना स्तर पर 11.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शायी है जबकि ओप्पो ने 5.9 प्रतिशत की दर से गति पकड़ी। ऐपल 11.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पांच ब्रांड में बना हुआ है।

First Published : March 5, 2025 | 10:37 PM IST