facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Port Operations: भारतीय बंदरगाहों में जहाजों का टर्नअराउंड समय 9% घटकर 48 घंटे हुआ

Port Operations: माल लादने और उतारने में लगने वाला समय कम हुआ

Last Updated- May 01, 2024 | 10:15 PM IST
Protest against proposed Wadhawan port begins in Palghar, PM Modi will lay the foundation stone of the project worth more than Rs 7600 crore पालघर में प्रस्तावित वधावन बंदरगार का विरोध शुरू, 7600 करोड़ से ज्यादा की परियोजना की PM मोदी रखेंगे नींव

देश के प्रमुख बंदरगाहों में जहाजों का टर्न अराउंड समय 9 फीसदी घटकर 48 घंटे (2 दिन) हो गया है। टर्न अराउंड समय में जहाज से माल उतार कर और माल लादकर जहाज को आगे के समुद्री सफर के लिए तैयार करने की प्रक्रिया शामिल होती है। बीते वर्ष यह अवधि 52.9 घंटे थी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘वित्त वर्ष 24 में प्रमुख बंदरगाहों पर आगमन तेज होने के कारण सामान लादने की क्षमता में इजाफा हुआ। इस अवधि में प्रमुख बंदरगाहों पर कुल ट्रैफिक 4.5 फीसदी बढ़कर 81.9 करोड़ टन हुआ।’

केंद्र सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन प्रमुख बंदरगाह हैं जबकि गैर प्रमुख बंदरगाह राज्य सरकारों और निजी कंपनियों के पास हैं। पोत परिवहन मंत्रालय के अनुसार बीते वित्त वर्ष में बर्थ पर प्रत्येक जहाज का प्रति दिन का औसत उत्पादन 7.5 फीसदी बढ़कर 18,925 टन हो गया।

प्रमुख बंदरगाहों की जहाजों को संचालन करने की क्षमता 6.32 फीसदी बढ़कर 23,240 जहाज हो गई।ईवाई के इनवेस्टमेंट बैंकिंग पार्टनर (पत्तन एवं पोत परिवहन ) सुशी एस श्यामल ने बताया, ‘बंदरगाहों ने नई तकनीक और उन्नत क्रेन में निवेश किया है।

इससे बंदरगाह प्रति घंटे अधिक कार्य कर सकते हैं। प्रमुख बंदरगाहों पर निगरानी और ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं और इनसे वास्तविक समय के आधार पर आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। इससे संचालन दक्षता और प्रक्रिया बेहतर हुई। डिजिटल सेवाएं जैसे सागर सेतु मोबाइल ऐप के माध्यम से बंदरगाह की वास्तविक समय के आधार पर संचालन और निगरानी की सुविधा प्राप्त होती है।

इसके अलावा कई सुधार लागू किए गए हैं। जैसे बंदरगाह पर विभिन्न मंजूरियों के लिए पेपरलेस प्रक्रिया, सीमा शुल्क विभाग का फेसलेस मूल्यांकन, ई वे बिल के उपबंध आदि लागू करना।’ प्रमुख बंदरगाहों पर 2023-24 में जहाजों की प्री बर्थिंग डिटेंशन 31फीसदी घटकर 5.91 घंटे हो गई जबकि यह पहले 8.53 घंटे थी।

First Published - May 1, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट