वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल घरेलू विनिर्माण में हिस्सेदारी बढ़ाने और देश के निर्यात को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार के लिए 22 जुलाई को मुंबई में शीर्ष 100 कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सचिव राजेश कुमार सिंह सहित उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के वरिष्ठ अधिकारियों के इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।
अधिकारी ने बताया कि चर्चा के दौरान मंत्रालय देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने, वस्तुओं व सेवाओं का निर्यात बढ़ाने, आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने और कारोबारी वातावरण को बेहतर बनाने के तरीकों पर उद्योग जगत के दिग्गजों से सुझाव मांगेगा।
‘उन्नति गोलमेज: एनएसई/बीएसई की शीर्ष 100 कंपनियां’ नामक विचार-विमर्श इस समय होना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वैश्विक मांग में मंदी के कारण देश के निर्यात में गिरावट आ रही है।
ये भी पढ़ें : देश में 2030 तक सभी दोपहिया, तिपहिया वाहन ‘इलेक्ट्रिक’ हों: अमिताभ कांत