facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

पवन हंस को ONGC से हेलीकॉप्टर सर्विसेज के लिए मिला 2,141 करोड़ रुपये का ठेका

ONGC ने पवन हंस को चार हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए यह ठोका 10 साल के लिए दिया है।

Last Updated- December 18, 2024 | 2:24 PM IST
Representational Image

महारत्न कंपनी ONGC से सार्वजनिक क्षेत्र की हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पवन हंस को चार हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का 10 साल का ठेका मिला है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, प्रतिस्पर्धी वैश्विक बोली के जरिये यह ठेका हासिल किया गया। पवन हंस इसके तहत ओएनजीसी के अपतटीय परिचालन के लिए चार एचएएल निर्मित ध्रुव एनजी हेलीकॉप्टर तैनात करेगा।

ONGC ने इन अत्याधुनिक भारत निर्मित हेलीकॉप्टर को उपलब्ध कराने के लिए पवन हंस को ठेका देने से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। पवन हंस लिमिटेड ने कहा, ‘‘एचएएल के नए हेलीकॉप्टर अगले साल अपतटीय सेवा (चालक दल की आवाजाही) में तैनात किए जाएंगे। 2,141 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का यह ठेका 10 साल की अवधि के लिए दिया गया है।’’

स्वदेशी रूप से निर्मित ध्रुव एनजी उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) एमके III का सिविल वेरिएंट है, जिसका उपयोग फिलहाल भारतीय रक्षा बलों द्वारा किया जा रहा है। पवन हंस ने कहा कि इन सैन्य हेलीकॉप्टरों का एक ट्रैक रिकॉर्ड दमदार है। आज तक 335 से अधिक हेलीकॉप्टर ऑपरेशन में हैं, जिन्होंने 375,000 से ज्यादा कम्युलेटिव संचयी उड़ान घंटे दर्ज किए हैं। पवन हंस के पास 46 हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है जो तेल और गैस अन्वेषण, पुलिस और अर्धसैनिक बलों, उपयोगिता क्षेत्र और दूरदराज के क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में हवाई संपर्क उपलब्ध कराते हैं।

First Published - December 18, 2024 | 2:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट