facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

पवन हंस को ONGC से हेलीकॉप्टर सर्विसेज के लिए मिला 2,141 करोड़ रुपये का ठेका

ONGC ने पवन हंस को चार हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए यह ठोका 10 साल के लिए दिया है।

Last Updated- December 18, 2024 | 2:24 PM IST
Representational Image

महारत्न कंपनी ONGC से सार्वजनिक क्षेत्र की हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पवन हंस को चार हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का 10 साल का ठेका मिला है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, प्रतिस्पर्धी वैश्विक बोली के जरिये यह ठेका हासिल किया गया। पवन हंस इसके तहत ओएनजीसी के अपतटीय परिचालन के लिए चार एचएएल निर्मित ध्रुव एनजी हेलीकॉप्टर तैनात करेगा।

ONGC ने इन अत्याधुनिक भारत निर्मित हेलीकॉप्टर को उपलब्ध कराने के लिए पवन हंस को ठेका देने से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। पवन हंस लिमिटेड ने कहा, ‘‘एचएएल के नए हेलीकॉप्टर अगले साल अपतटीय सेवा (चालक दल की आवाजाही) में तैनात किए जाएंगे। 2,141 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का यह ठेका 10 साल की अवधि के लिए दिया गया है।’’

स्वदेशी रूप से निर्मित ध्रुव एनजी उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) एमके III का सिविल वेरिएंट है, जिसका उपयोग फिलहाल भारतीय रक्षा बलों द्वारा किया जा रहा है। पवन हंस ने कहा कि इन सैन्य हेलीकॉप्टरों का एक ट्रैक रिकॉर्ड दमदार है। आज तक 335 से अधिक हेलीकॉप्टर ऑपरेशन में हैं, जिन्होंने 375,000 से ज्यादा कम्युलेटिव संचयी उड़ान घंटे दर्ज किए हैं। पवन हंस के पास 46 हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है जो तेल और गैस अन्वेषण, पुलिस और अर्धसैनिक बलों, उपयोगिता क्षेत्र और दूरदराज के क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में हवाई संपर्क उपलब्ध कराते हैं।

First Published - December 18, 2024 | 2:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट