facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

माईटीवीएस ने पेश किया मोबिलिटी-ऐज-ए-सर्विस

प्लेटफॉर्म के तहत संपूर्ण ईवी बेड़े के जीवन चक्र के लिए एक ही जगह सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराई जाएगी।

Last Updated- September 23, 2024 | 10:42 PM IST
myTVS

देश के सबसे बड़े डिजिटल ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट प्लेटफॉर्म माईटीवीएस ने अंतिम छोर तक सेवा देने वाले इलेक्ट्रिक वाहन बेड़े के परिचालकों के लिए आज अपना देशव्यापी ‘मोबिलिटी-ऐज-ए-सर्विस’ (मास) प्लेटफॉर्म पेश करने का ऐलान किया। यह प्लेटफॉर्म तीन अरब डॉलर के टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है।

अपने खुद के वाहन रखने के बजाय वाहन बेड़े के परिचालक, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स क्षेत्र की कंपनियां अब माईटीवीएस की सेवाओं का फायदा उठा सकेंगी। प्लेटफॉर्म के तहत संपूर्ण ईवी बेड़े के जीवन चक्र के लिए एक ही जगह सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) समेत पूरे तंत्र के भागीदारों को इससे जोड़ा गया है।

यह प्लेटफॉर्म पट्टे से लेकर रियल-टाइम बेड़ा प्रबंधन, सेवा, पुर्जा प्रबंधन (1.8 लाख एसकेयू के डिजिटल कैटलॉग के साथ), चार्जिंग समाधान (पोर्टेबल चार्जर और माईटीवीएस चार्जिंग स्टेशन सहित), टेलीमैटिक्स, रोडसाइड सहायता, बीमा और टायर प्रबंधन तक बेड़े का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित करता है। बेड़े की आयु और दक्षता बढ़ाने के लिए वाहन नवीनीकरण सेवाएं भी इससे मिल सकेंगी।

कंपनी के अनुसार माईटीवीएस अपने ‘मास’ प्लेटफॉर्म के जरिये अंतिम छोर के परिचालकों का पसंदीदा ब्रांड बन जाएगा और उन्हें अपने ग्राहकों के साथ तेजी से बढ़ने में मदद करेगा। यह एंड-टू-एंड सर्विस प्लेटफॉर्म है जिसने सभी हितधारकों के साथ रणनीतिक गठजोड़ किया है और वह क्विक कॉमर्स क्षेत्र के भागीदारों को डिजिटल रूप से जरूरत के अनुरूप समाधान प्रदान करेगा। शुरुआत के तहत माईटीवीएस ने भारत में ईवी आधारित प्रमुख लॉजिस्टिक्स कंपनी मोइवींग के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

माईटीवीएस का यह कदम कंपनी की यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा, जो व्यक्तिगत आवागमन से लेकर आवाजाही के बेड़े वाले समाधानों में की दिशा में बढ़ रही है। भारत में क्विक कॉमर्स कारोबार तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी है और इसे कारोबारी कंपनियों के टिकाऊ लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिफाइड करने की जरूरत होगी। माईटीवीएस का ‘मास’ प्लेटफॉर्म वाहनों के इलेक्ट्रिफिकेशन में तेजी लाने के लिए प्लग-ऐंड-प्ले समाधान देगा और साथ ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में भी सक्षम बनाएगा। यह पहल सरकार के तेजी से ईवी अपनाने और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का भी समर्थन करेगी।

माईटीवीएस के प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवास राघवन ने कहा, ‘मास प्लेटफॉर्म को व्यक्तिगत आवागमन और मोबिलिटी बेड़े वाले ग्राहकों, दोनों की ही उभरती जरूरतों को पूरा करने, दक्षता प्रदान करने और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। क्विक कॉमर्स कंपनियां लागत को सुव्यवस्थित करने और अपने टिकाऊ लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े तलाश रही हैं।’

First Published - September 23, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट