facebookmetapixel
अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरू

MSE Payments: एमएसई के भुगतान में देरी पर सख्ती

कंपनियों को हर छमाही एमएसई को भुगतान की स्थिति की जानकारी देनी होगी: कंपनी मामलों के मंत्रालय

Last Updated- July 17, 2024 | 11:22 PM IST
MSME

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने कंपनियों को आदेश दिया है कि वे सूक्ष्म व लघु उद्यमों (एमएसई) को हुए भुगतान या भुगतान लंबित होने की स्थिति में बकाया राशि की पूरी जानकारी हर छमाही दें। मंत्रालय ने अधिक पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

नवीनतम अधिसूचना के अनुसार एमएसई से कारोबार करने वाली सभी कंपनियों को अनिवार्य रूप से कॉरपोरेट मंत्रालय के वी3 प्लेटफॉर्म पर एमएसएमई फार्म-1 जमा कराना है। इन कंपनियों को यह फॉर्म भरना ही होगा चाहे एमएसई के मुहैया कराए गए सामानों और सेवाओं के भुगतान की राशि 45 दिन से अधिक बकाया हो या न हो। इससे पहले सिर्फ उन्हीं कंपनियों को खुलासे करने होते थे जो एमएसई को पूरा भुगतान नहीं कर पाई थीं यानी बकाया देय था।

कंपनी मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया था, ‘केवल वे निर्दिष्ट कंपनियां, जिनके पास सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 (2006 का 27) की धारा 9 के तहत माल या सेवाओं की स्वीकृति की तारीख या समझी गई स्वीकृति की तारीख से 45 दिनों से अधिक समय के लिए किसी सूक्ष्म या लघु उद्यम को भुगतान लंबित है, वे एमएसएमई फॉर्म-1 में जानकारी प्रस्तुत करेंगी।’

लेकिन नई एमएसएमई-1 फार्म में 45 दिनों में भुगतान राशि, 45 दिनों के बाद भुगतान राशि, 45 दिन या कम की अवधि पर बकाया राशि, 45 दिन से अधिक बकाया राशि और भुगतान/बकाया राशि में देरी के कारण की जानकारी देनी है।

इंडिया एसएमई फोरम के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सरकार ने मौजूदा एमएसएमई-1 फार्म में नए उपबंध जोड़े हैं और वे सरकार के इस कदम से अत्यधिक प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया, ‘यह एमएसएमई के लिए ऐतिहासिक क्षण है। एमएसएमई भुगतान में विलंब की गलत प्रवृत्ति को लेकर बीते 15 वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए अब एमएसएमई सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उनकी लंबे समय से जारी मांग काफी गंभीरता से पूरी की गई है।’

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2023 वित्त वर्ष 2024 का बजट पेश करते हुए आयकर अधिनियम में संशोधन किया था सामान और सेवाएं खरीदने के 45 दिनों के भीतर लघु और सूक्ष्म उद्यमों (एसएमई) को भुगतान सुनिश्चित हो सके। यह संशोधन अप्रैल 2024 से लागू हुआ है। इसका ध्येय एसएमई के बीच कामकाजी पूंजी की कमी के मुद्दे को हल करना है और यह मुद्दा नौकरियों के सृजन व निर्यात में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

बहरहाल, इस संशोधन के मसले पर उद्योग जगत की राय बंटी हुई है। कुछ क्षेत्रों ने 45 दिन के भुगतान चक्र का विरोध किया है। इन क्षेत्रों ने जुलाई में पेश किए जाने वाले वित्त वर्ष 25 के पूर्ण बजट में इस भुगतान चक्र की समीक्षा की मांग की है। ज्यादातर एसएमई ने इस संशोधन का समर्थन किया है। कुछ एसएमई को डर यह है कि इस संशोधन के कारण बड़े कारोबारी अपने ऑर्डर गैरपंजीकृत एसएमई को दे देंगे।

सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम को मशीनरी में निवेश और सालाना टर्नओवर के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। किसी सूक्ष्म उद्यम का संयंत्र व मशीनरी में निवेश 1 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए और उसका सालाना टर्नओवर भी 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

लघु उद्यम के मामले में मशीनरी में निवेश की सीमा 10 करोड़ रुपये तक है और उसका टर्नओवर 50 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इसी तरह किसी मझौले उद्यम में मशीनरी में निवेश 50 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होता है और उसका टर्नओवर 250 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

First Published - July 17, 2024 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट