facebookmetapixel
Stocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Today: एशियाई बाजारों में गिरावट, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में

MSE Payments: एमएसई के भुगतान में देरी पर सख्ती

कंपनियों को हर छमाही एमएसई को भुगतान की स्थिति की जानकारी देनी होगी: कंपनी मामलों के मंत्रालय

Last Updated- July 17, 2024 | 11:22 PM IST
MSME

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने कंपनियों को आदेश दिया है कि वे सूक्ष्म व लघु उद्यमों (एमएसई) को हुए भुगतान या भुगतान लंबित होने की स्थिति में बकाया राशि की पूरी जानकारी हर छमाही दें। मंत्रालय ने अधिक पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

नवीनतम अधिसूचना के अनुसार एमएसई से कारोबार करने वाली सभी कंपनियों को अनिवार्य रूप से कॉरपोरेट मंत्रालय के वी3 प्लेटफॉर्म पर एमएसएमई फार्म-1 जमा कराना है। इन कंपनियों को यह फॉर्म भरना ही होगा चाहे एमएसई के मुहैया कराए गए सामानों और सेवाओं के भुगतान की राशि 45 दिन से अधिक बकाया हो या न हो। इससे पहले सिर्फ उन्हीं कंपनियों को खुलासे करने होते थे जो एमएसई को पूरा भुगतान नहीं कर पाई थीं यानी बकाया देय था।

कंपनी मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया था, ‘केवल वे निर्दिष्ट कंपनियां, जिनके पास सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 (2006 का 27) की धारा 9 के तहत माल या सेवाओं की स्वीकृति की तारीख या समझी गई स्वीकृति की तारीख से 45 दिनों से अधिक समय के लिए किसी सूक्ष्म या लघु उद्यम को भुगतान लंबित है, वे एमएसएमई फॉर्म-1 में जानकारी प्रस्तुत करेंगी।’

लेकिन नई एमएसएमई-1 फार्म में 45 दिनों में भुगतान राशि, 45 दिनों के बाद भुगतान राशि, 45 दिन या कम की अवधि पर बकाया राशि, 45 दिन से अधिक बकाया राशि और भुगतान/बकाया राशि में देरी के कारण की जानकारी देनी है।

इंडिया एसएमई फोरम के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सरकार ने मौजूदा एमएसएमई-1 फार्म में नए उपबंध जोड़े हैं और वे सरकार के इस कदम से अत्यधिक प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया, ‘यह एमएसएमई के लिए ऐतिहासिक क्षण है। एमएसएमई भुगतान में विलंब की गलत प्रवृत्ति को लेकर बीते 15 वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए अब एमएसएमई सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उनकी लंबे समय से जारी मांग काफी गंभीरता से पूरी की गई है।’

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2023 वित्त वर्ष 2024 का बजट पेश करते हुए आयकर अधिनियम में संशोधन किया था सामान और सेवाएं खरीदने के 45 दिनों के भीतर लघु और सूक्ष्म उद्यमों (एसएमई) को भुगतान सुनिश्चित हो सके। यह संशोधन अप्रैल 2024 से लागू हुआ है। इसका ध्येय एसएमई के बीच कामकाजी पूंजी की कमी के मुद्दे को हल करना है और यह मुद्दा नौकरियों के सृजन व निर्यात में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

बहरहाल, इस संशोधन के मसले पर उद्योग जगत की राय बंटी हुई है। कुछ क्षेत्रों ने 45 दिन के भुगतान चक्र का विरोध किया है। इन क्षेत्रों ने जुलाई में पेश किए जाने वाले वित्त वर्ष 25 के पूर्ण बजट में इस भुगतान चक्र की समीक्षा की मांग की है। ज्यादातर एसएमई ने इस संशोधन का समर्थन किया है। कुछ एसएमई को डर यह है कि इस संशोधन के कारण बड़े कारोबारी अपने ऑर्डर गैरपंजीकृत एसएमई को दे देंगे।

सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम को मशीनरी में निवेश और सालाना टर्नओवर के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। किसी सूक्ष्म उद्यम का संयंत्र व मशीनरी में निवेश 1 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए और उसका सालाना टर्नओवर भी 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

लघु उद्यम के मामले में मशीनरी में निवेश की सीमा 10 करोड़ रुपये तक है और उसका टर्नओवर 50 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इसी तरह किसी मझौले उद्यम में मशीनरी में निवेश 50 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होता है और उसका टर्नओवर 250 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

First Published - July 17, 2024 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट