facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

खनन मंत्रालय महत्त्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी में बोली प्रीमियम सीमित नहीं करेगा

केंद्र सरकार महत्त्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों में बोली प्रीमियम पर कोई सीमा नहीं लगाएगी और कंपनियों को खुले बाजार में प्रतिस्पर्धा करने की पूरी छूट रहेगी

Last Updated- October 17, 2025 | 10:25 PM IST
rare earth metals
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

खनन मंत्रालय महत्त्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी में बोली प्रीमियम को सीमित करने के किसी भी प्रस्ताव पर काम नहीं कर रहा है, जिसमें पिछले कुछ दौर में रिकॉर्ड-उच्च बोलियां देखी गई हैं। कंपनियों की आक्रामक पेशकश के कारण बोली की व्यावसायिक व्यवहारिकता पर सवाल उठ रहे हैं। 

सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘खनन मंत्रालय महत्त्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों के लिए बोली प्रीमियम को सीमित करने के किसी भी प्रस्ताव पर काम नहीं कर रहा है।’ इससे संकेत मिलते हैं कि केंद्र सरकार इस नए और रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में खुली प्रतिस्पर्धा बनाए रखना चाहता है। मंत्रालय ने इस सिसलिसे में भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं दिया। महत्त्वपूर्ण खनिज नीलामियों में बोली प्रीमियम भविष्य के राजस्व का अतिरिक्त प्रतिशत होता है। यह बोली पाने वाले को किसी भी आधार मूल्य के अतिरिक्त सरकार को सहमति के आधार पर देना होता है। बोली लगाने वाला जो अधिकतम प्रतिशत प्रीमियम देने को तैयार होता है, उसे खदान में खनन का कार्य मिल जाता है। 

मीडिया में खबरें आईं कि केंद्र सरकार लौह अयस्क खदानों की नीलामी में प्रीमियम के बाद 50 प्रतिशत की सीमात तय करने पर विचार कर रहा है। बहरहाल महत्त्वपूर्ण खनिजों के मामले में सरकार खुले बाजार का दृष्टिकोण बनाए रखने को इच्छुक दिख रही है। 

अब तक 5 दौर की नीलामी 34 महत्त्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों में से 15 के लिए 50 प्रतिशत से अधिक बोली प्रीमियम हासिल हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुछ मामलों में यह 752 प्रतिशत, 400 प्रतिशत और 320 प्रतिशत तक पहुंच गया हैं। इनमें से 11 ग्रेफाइट ब्लॉक हैं। अन्य सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘ग्रेफाइट को छोड़कर अन्य खनिजों के लिए बोलियां अब तक मध्यम स्तर पर बनी हुई हैं। यह एक उभरता क्षेत्र है, ऐसे में प्रतिस्पर्धा तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनियां इन संसाधनों की वाणिज्यिक क्षमता का दोहन करना चाहेंगी।’ आक्रामक बोलियों से स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, इलेक्ट्रिक वाहनों और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए प्रमुख इनपुट, लीथियम, ग्रेफाइट और निकल जैसे महत्त्वपूर्ण खनिजों तक दीर्घकालिक पहुंच हासिल करने में कंपनियों की बढ़ती रुचि का पता चलता है।  डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एचपी मोदाली ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भालुकोना जामनीडीह ब्लॉक में निकल और तांबे  को हासिल  करने के लिए कंपनी ने  बोली बढ़ाई थी।

First Published - October 17, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट