facebookmetapixel
RBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई पर

MF Husain: गांव की मिट्टी से निकली पेंटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹118 करोड़ में हुई नीलामी

साल 1954 में बनी यह पेंटिंग लगभग 14 फीट लंबी है। इसमें हुसैन ने भारतीय गांव की ज़िंदगी के 13 अलग-अलग दृश्यों को दिखाया है।

Last Updated- March 20, 2025 | 7:25 PM IST
MF Husain

मशहूर भारतीय कलाकार मक़बूल फिदा हुसैन की ऐतिहासिक पेंटिंग Untitled (Gram Yatra) ने आधुनिक भारतीय कला के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह पेंटिंग न्यूयॉर्क के क्रिस्टीज़ नीलामी घर में 118.7 करोड़ रुपये (13.75 मिलियन डॉलर) में बिकी। यह अब तक किसी आधुनिक भारतीय कला के लिए सबसे ऊंची कीमत है। इससे पहले अमृता शेरगिल की 1937 में बनी पेंटिंग The Story Teller को 61.8 करोड़ रुपये में बेचा गया था, जो सितंबर 2023 में रिकॉर्ड बना चुकी थी।

न्यूयॉर्क के रॉकफेलर सेंटर में जैसे ही नीलामी की हथौड़ी इस पेंटिंग की बिक्री के लिए गिरी, तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इसे एक गुमनाम संस्था ने खरीदा।

क्रिस्टीज़ में साउथ एशियन मॉडर्न एंड कंटेम्पररी आर्ट के प्रमुख निशाद अवरी ने कहा, “यह ऐतिहासिक पल है और दक्षिण एशियाई आधुनिक कला बाजार की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है।” हुसैन की इससे पहले सबसे महंगी पेंटिंग Untitled (Reincarnation) थी, जो पिछले साल लंदन में करीब 26.8 करोड़ रुपये (3.1 मिलियन डॉलर) में बिकी थी।

पेंटिंग में गांव की कहानी

साल 1954 में बनी यह पेंटिंग लगभग 14 फीट लंबी है। इसमें हुसैन ने भारतीय गांव की ज़िंदगी के 13 अलग-अलग दृश्यों को दिखाया है। पेंटिंग के बीच में एक पुरुष और महिला बैलगाड़ी पर बैठे हैं, जो भारत के कृषि जीवन को दर्शाता है। इसके आसपास महिलाएं गाय का दूध दुहती, अनाज पीसती और बच्चों की देखभाल करती नज़र आती हैं। एक किसान की छवि भी दिखाई गई है, जो ज़मीन को ऊपर उठाते हुए देश की नींव का प्रतीक है।

पेंटिंग का सफर

यह पेंटिंग अपने आप में भी एक रोचक सफर तय कर चुकी है। 1954 में बनकर तैयार होने के बाद, यह भारत से नॉर्वे चली गई। नॉर्वे के डॉक्टर लियोन एलियास वोलोडार्स्की ने इसे खरीदा था। वे दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए एक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र खोलने आए थे। बाद में उन्होंने यह पेंटिंग 1964 में ओस्लो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल को दान कर दी। अब इस पेंटिंग की नीलामी से मिली रकम अस्पताल में डॉक्टरों के प्रशिक्षण में खर्च की जाएगी।

हुसैन की कला में वैश्विक प्रभाव

इस पेंटिंग के दोबारा सामने आने से कला प्रेमियों में काफी उत्साह है। इसमें यूरोपीय और पूर्वी एशियाई कला शैलियों का असर दिखता है। 1952 में चीन यात्रा के दौरान हुसैन ने कलाकार शू बेइहॉन्ग और ची बाईशी से मुलाकात की थी। उनके ब्रशवर्क की झलक ग्राम यात्रा में मिलती है। 1953 में यूरोप जाकर उन्होंने पिकासो, मतीस, पॉल क्ली और मोदिग्लियानी जैसे कलाकारों के काम को भी करीब से देखा।

फिर भी, हुसैन की यह कृति भारतीय संस्कृति और गांव की मिट्टी से जुड़ी हुई है। निशाद अवरी कहते हैं, “अगर आप एक ऐसी पेंटिंग ढूंढ रहे हैं जो आधुनिक दक्षिण एशियाई कला को परिभाषित करे, तो यह वही है।”

First Published - March 20, 2025 | 7:20 PM IST

संबंधित पोस्ट