facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

नेपाल में आईटीसी की रणनीति नहीं रुकेगी, होटल और FMCG विस्तार पर फोकस

नेपाल में हालिया अशांति के बावजूद आईटीसी अपनी निवेश योजनाओं और विस्तार रणनीतियों को लगातार आगे बढ़ाएगी।

Last Updated- September 20, 2025 | 9:54 AM IST
CII President and ITC Ltd. Chairman & Managing Director Sanjiv Puri
CII President and ITC Ltd. Chairman & Managing Director Sanjiv Puri

आईटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा है कि नेपाल में हालिया उथल-पुथल का इस हिमालयी देश में आईटीसी की निवेश योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आईटीसी की सहायक कंपनी सूर्या नेपाल 1986 से सिगरेट के कारोबार में है और बाजार में अग्रणी है। हाल के वर्षों में इसने निकटवर्ती बाजारों में विस्तार की आईटीसी की रणनीति के अनुरूप कन्फेक्शनरी और बिस्कुट के क्षेत्र में भी कदम रखा है।

आईटीसी की 2024-25 की सालाना रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह नए एफएमसीजी कारोबारों को तेजी से बढ़ा रही है और इस क्षेत्र में उभरते अवसरों का मूल्यांकन कर रही है।

पुरी ने कहा कि नेपाल के लिए योजनाएं चाहे एफएमसीजी क्षेत्र में हों या होटलों में, जारी रहेंगी। दुनिया भर में हालात बदल रहे हैं, हम कई तरह से अनिश्चितता को देख रहे हैं। हालांकि यह कारोबार या जीवन की सुगमता के लिए अच्छा नहीं है। पर हमें इससे निपटना होगा और आगे बढ़ना होगा, वरना आज की दुनिया में आप प्रगति नहीं कर सकते।

नेपाल में अशांति के बारे में उन्होंने कहा, इससे नेपाल में निवेश जारी रखने की हमारी मंशा कम नहीं हो रही है। वे मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री की 124वीं सालाना आम बैठक के अवसर पर बोल रहे थे।

आतिथ्य क्षेत्र में, इसने 2024 में एक प्रबंधन अनुबंध के साथ नेपाल में अपनी शुरुआत की। प्रबंधन अनुबंध के तहत एक दूसरा होटल भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा, हम अपने होटल का भी मूल्यांकन कर रहे हैं, जो अपनी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ेगा और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अवसर कैसे सामने आते हैं।

हालांकि, भारत के बाहर आईटीसी का पहला होटल श्रीलंका में था – रत्नदीपा कोलंबो, जिसका उद्घाटन अप्रैल 2024 में हुआ था। इससे पहले, एमसीसीआई सदस्यों को संबोधित करते हुए पुरी ने अशांत दुनिया में प्रतिस्पर्धा की दोबारा परिकल्पना पर बात की। आज हम जिस माहौल में काम कर रहे हैं, वह बहुत जटिल है। उद्यमों को ऐसे हालात से निपटना सीखना होगा – अशांति, अनिश्चितताएं, तेज बदलाव और नई रणनीतियां।

First Published - September 20, 2025 | 9:54 AM IST

संबंधित पोस्ट