आईटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा है कि नेपाल में हालिया उथल-पुथल का इस हिमालयी देश में आईटीसी की निवेश योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आईटीसी की सहायक कंपनी सूर्या नेपाल 1986 से सिगरेट के कारोबार में है और बाजार में अग्रणी है। हाल के वर्षों में इसने निकटवर्ती बाजारों में विस्तार की आईटीसी की रणनीति के अनुरूप कन्फेक्शनरी और बिस्कुट के क्षेत्र में भी कदम रखा है।
आईटीसी की 2024-25 की सालाना रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह नए एफएमसीजी कारोबारों को तेजी से बढ़ा रही है और इस क्षेत्र में उभरते अवसरों का मूल्यांकन कर रही है।
पुरी ने कहा कि नेपाल के लिए योजनाएं चाहे एफएमसीजी क्षेत्र में हों या होटलों में, जारी रहेंगी। दुनिया भर में हालात बदल रहे हैं, हम कई तरह से अनिश्चितता को देख रहे हैं। हालांकि यह कारोबार या जीवन की सुगमता के लिए अच्छा नहीं है। पर हमें इससे निपटना होगा और आगे बढ़ना होगा, वरना आज की दुनिया में आप प्रगति नहीं कर सकते।
नेपाल में अशांति के बारे में उन्होंने कहा, इससे नेपाल में निवेश जारी रखने की हमारी मंशा कम नहीं हो रही है। वे मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री की 124वीं सालाना आम बैठक के अवसर पर बोल रहे थे।
आतिथ्य क्षेत्र में, इसने 2024 में एक प्रबंधन अनुबंध के साथ नेपाल में अपनी शुरुआत की। प्रबंधन अनुबंध के तहत एक दूसरा होटल भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा, हम अपने होटल का भी मूल्यांकन कर रहे हैं, जो अपनी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ेगा और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अवसर कैसे सामने आते हैं।
हालांकि, भारत के बाहर आईटीसी का पहला होटल श्रीलंका में था – रत्नदीपा कोलंबो, जिसका उद्घाटन अप्रैल 2024 में हुआ था। इससे पहले, एमसीसीआई सदस्यों को संबोधित करते हुए पुरी ने अशांत दुनिया में प्रतिस्पर्धा की दोबारा परिकल्पना पर बात की। आज हम जिस माहौल में काम कर रहे हैं, वह बहुत जटिल है। उद्यमों को ऐसे हालात से निपटना सीखना होगा – अशांति, अनिश्चितताएं, तेज बदलाव और नई रणनीतियां।